Yeh Rishta Kya kehlata Hai: शो में शुरू होगा भूत वाला ट्रैक? कमरा नंबर 333 का क्या है राज, अक्षरा से होगा कनेक्शन

Yeh Rishta Kya kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, अभीरा और अरमान को साथ देखकर अपना आपा खो देगी. दूसरी तरफ अभीरा के रिसॉर्ट का कमरा नंबर 333 का राज भी सामने आएगा.

By Divya Keshri | September 20, 2025 10:30 AM

Yeh Rishta Kya kehlata Hai: राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा. अरमान और गीतांजलि हनीमून के लिए मसूरी आएंगे. भले ही अरमान उसके साथ मसूरी आ गया है, लेकिन उसका दिल अभीरा के पास ही है. दुर्गा प्रतिमा की तैयारी के दौरान अरमान और अभीरा एक साथ मिलकर प्रतिमा को बचाते दिखेंगे. दोनों को करीब देखकर गीतांजलि असहज हो जाएगी. गीतांजलि, अरमान की जिंदगी में अपनी जगह को लेकर असुरक्षित फील करेगी.

कमरा 333 का क्या है राज?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा रिसॉर्ट के काम में हेल्प करती है. दूसरी तरफ रहस्यमयी कमरा 333 को लेकर दिखाया जाएगा कि गेस्ट उस कमरे का लाइट ठीक करवाने के लिए कहेंगे. अभीरा को लगता है कि वह कमरा भूतिया है. मायरा और कावेरी उसे समझाने की कोशिश करेगी. अपकमिंग एपिसोड में रिसॉर्ट के अतीत से जुड़ा एक राज सामने आ सकता है, जो अभीरा की अक्षरा के साथ यादों से जुड़ा हो सकता है. अब ये राज क्या होगा, इसका खुलासा आने वाले एपिसोड में होगा. दूसरी तरफ कियारा अपने नशे की लत से उबरने में सफल होती है. वह नौकरी की तलाश करेगी और अपना आत्मविश्वास फिर से पा लेगी. उसके मुश्किल वक्त में अभीर उसकी हर कदम पर हेल्प करेगा और उसका साथ देगा.

गीतांजलि के साथ हनीमून पर जाने के लिए तैयार होगा अरमान

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि अपना बैग खोलती है और अरमान उसकी मदद करने की कोशिश करता है. गीतांजलि उससे कहती है कि अरमान ना तो उसे पत्नी वाला अधिकार दे रहा और ना ही उसकी शादी का सम्मान कर रहा. अरमान कहता है वह अभीरा से ही प्यार करता है. गीतांजलि उससे बहस करती है. जिसके बाद अरमान उसके साथ हनीमून पर जाने के लिए तैयार हो जाता है, ताकि घरवालों को लगे कि उसकी शादी नॉर्मल है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मसूरी में अभीरा संग पुरानी यादें अरमान करेगा ताजा, गीतांजलि के शो से विदाई का काउंटडाउन शुरू