Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: अभीरा का जेल में पहला दिन, ये शख्स करेगी टॉर्चर, ये कसम खाएगा अरमान
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा घर पर अभीरा के जेल से बाहर आने का इंतजार करती है. हालांकि अभीरा को बेल नहीं मिलती और उसे आजीवन कारावस की सजा सुनाई जाती है. ये सुनकर अभीरा रोने लगती है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मायरा को पुकारती है. वह कल्पना करती है कि मायरा उससे कहती है कि वह इतनी दूर से उसके पास रहने के लिए आई, लेकिन वह एक बुरी मां है. ये सुनकर अभीरा उसके पास जाने की कोशिश करती है और उससे ये सब कुछ नहीं कहने के लिए कहती है. वह उसे खुद पर यकीन करने के लिए कहती है. अभीरा कहती है कि उसने कोई क्राइम नहीं किया है और अंशुमन की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है.
मायरा का टूट जाएगा दिल
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कल्पना में ही मायरा, अभीरा पर इल्जाम लगाती है कि उसने उसके और गीतांजलि के बीच दूरियां पैदा की है. अभीरा ये सुन फूट-फूटकर रोने लगती है. अभीरा उसे खुद को नहीं छोड़ने के लिए कहती है. वह गिर पड़ती है और दूर से अऱमान सबकुछ देखकर भावुक हो जाता है. अरमान की आंखों में आंसू आ जाते हैं. दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में मायरा, अरमान को फोन करके पूछती है कि वह कहां पर है. तभी कार का हार्न बजता है और सबको लगता है कि अभीरा वापस आ गई है. मायरा फूलों का गुलदस्ता लेकर घर से बाहर जाती है. कावेरी, विद्या का आरती की थाली लेकर आने के लिए कहती है. घर पर कृष सबको बताता है कि अभीरा को आजीवन कारावास हो गया है. ये सुनकर सबकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
अभीरा का जेल में पहला दिन
जेल में अभीरा के साथ अच्छा बर्ताव नहीं होता. केसरी कहती है कि अभीरा का जेल में पहला दिन खास होना चाहिए. वह अभीरा का खाने का प्लेट लेती है और उसमें से खाना शुरु कर देती है. वह खाना खा लेती है और उसके प्लेट में हाथ धोती है. सारे कैदियों को भी वह ऐसा करने के लिए कहती है. केसरी फिर अभीरा को सारे बर्तन धोने के लिए कहती है. वह कहती है कि अगर उसने ये करने से मना किया तो वह जया को बहुत मारेगी. केसरी कहती है कि अभीरा को ये दिन हमेशा याद रहेगा. अभीरा इतनी बेइज्जती देखकर रोने लगती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान कसम खाता है कि वह अभीरा को घर वापस लाकर रहेगा.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं
