Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist: क्या कावेरी की हो जाएगी मौत? अरमान से ये वादा मांगेगी दादी सा, आहूजा परिवार की एंट्री से होगा हंगामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कृष की हरकत से कावेरी सदमे में आ जाएगी. अरमान, कृष पर बहुत गुस्सा होगा और उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहेगा. दूसरी तरफ तान्या अपने पति को घर से बाहर निकालने से मना करेगी.

By Divya Keshri | December 28, 2025 10:58 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि विद्या और मनीषा, कावेरी से पूछती है कि उसे चोट कहां लगी है. वह दोनों डॉक्टर को बुलाने की बात कहती है. कावेरी उनसे कुछ नहीं कहती और सदमे में बैठे रहती है. दूसरी तरफ अरमान, अभीरा से कहता है कि उसे दुख है कि उसने पहले परिवार को छोड़ दिया था. अभीरा उसे खुद को संभालने के लिए कहती है. काजल, कृष के कामों के लिए संजय को दोषी ठहराती है, जबकि संजय कहता है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि कृष फर्म बेच देगा.

कावेरी की तबीयत होगी खराब

लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी सदमे में होती है और सीढ़ियों से उतरती रहती है. तभी उसका पैर फिसल जाता है और वह गिरते-गिरते बचती है. अभीरा उसे संभाल लेती है और अरमान आ जाता है. कावेरी, अरमान से वादा करने के लिए कहती है कि वह फर्म वापस ले आएगा. डॉक्टर बताते हैं कि कावेरी की हालत बहुत खराब है और उसे स्ट्रेस फ्री रखना होगा. गुस्से में अरमान, कृष को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. तान्या उसे घर से बाहर निकालने के लिए नहीं कहती. अरमान कहता है कि कृष को घर से जाना होगा, लेकिन तान्या रह सकती है.

अरमान को आएगा पैनिक अटैक

अरमान रात में कावेरी को देखना जाता है और देखता है कि उसक पल्स कम है और उन्होंने सांस लेना बंद कर दिया है. वह डॉक्टर को बुलाने की बात कहता है और पैनिक करने लगता है. अभीरा उससे कहती है कि वह गहरी नींद में है और वह ठीक है. विद्या अपने बेटे को थोड़ी देर सोने के लिए कहती है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या को अभीरा बताती है कि अरमान फर्म के लिए बोली लगाने गया है और पैसों की कमी के कारण उसने उसे अपने जेवर दे दिए है. वहां पर काजल 30 करोड़ रुपये की बोली लगाती है,लेकिन आहूजा फर्म के लिए 85 करोड़ की बोली लगाता है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अपनी ही सगाई से गायब होगा अभीर, फिर से कियारा को मिलेगा धोखा? पोद्दार हाउस में होगी नये शख्स की एंट्री