Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist: क्या कियारा की गोद हो जाएगी सूनी? मनीषा की एक गलती की वजह से मुसीबत में फंसेगी अभीरा की ननद
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से कहता है कि वह कियारा और अभीर को मिलवाना चाहता है. अभीरा ये जानकर खुश हो जाती है. दूसरी तरफ मनीषा नहीं चाहती कि अभीर और कियारा की शादी हो.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, कियारा से अभीर का दिल तोड़ने के बारे में पूछती है. कियारा कहती है वह उसे परेशान नहीं देखना चाहती थी और इसलिए उसने उसका दिल तोड़ दिया. अरमान उन दोनों की बात सुन लेता है. अभीरा से अरमान कहता है कि उन्हें कियारा और अभीर को मिलाने के बारे में सोचना चाहिए. अभीरा उससे पूछती है कि इस बात के लिए वह कैसे मान गया. अरमान कहता है कि वह जान गया है कि कियारा उससे प्यार करती है और अभी वह सिर्फ डरी हुई है. अभीरा अपने पति का साथ पाकर खुश हो जाती है.
कियारा से मिलने का प्लान करेगा अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीषा, कियारा से दोबारा घर नहीं छोड़कर जाने के लिए कहती है. कियारा उससे पूछती है कि क्या वह सच में उसका फ्रिक करती है. अरमान, कियारा को पेरेंटिंग क्लास ले जाने की बात कहता है. मनीषा इसके लिए मान जाती है. अभीरा, अभीर को बताती है कि कियारा उससे मिलने के लिए मान गई है. अभीर खुश हो जाता है कि अरमान उसके रिश्ते को सपोर्ट कर रहा है. मनीषा, अभीर और अरमान के प्लान के बारे में जान जाती है. हालांकि ऐन वक्त पर मनीषा ने पता बदल दिया. अभीर सोचता है कि कियारा अभी तक क्यों नहीं आई.
कियारा और अभीर की शादी
कियारा और तान्या जहां जाती है वह जगह बहुत सुनसान होता है. उन दोनों पर कुछ बदमाश हमला करते हैं और कियारा के पेट में मार देते हैं. अभीर वहां पहुंचता है और उन्हें बचाता है. तान्या घरवालों को हॉस्पिटल आने के लिए कहती है और बताती है कि कियारा जख्मी है. विद्या, तान्या से पूछती है कि ये कैसे हुआ. तान्या उसे सबकुछ बताती है. सबको लगता है कि उन दोनों को अभीरा ने उस जगह भेजा. हालांकि अरमान, मनीषा से सारा सच सबको बताने के लिए कहता है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और कियारा की शादी हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कियारा के अजन्मे बच्चे को मनीषा कहेगी बुरा-भला, अभीरा की ननद रखेगी 2 चौंकाने वाली शर्तें
