Yeh Rishta Kya Kehlata Hai को छोड़ते ही हर्षद चोपड़ा के झोली में गिरा नया प्रोजेक्ट! इस खतरनाक शो का होगा हिस्सा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा, अभिमन्यु का किरदार निभाते थे. हालांकि लीप के बाद उनका किरदार खत्म हो गया और वो अब शो में नजर नहीं आते. करीब दो साल तक उन्होंने अभिमन्यु का रोल शो में प्ले किया था.

By Divya Keshri | February 27, 2024 8:28 AM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शहजादा धामी, समृद्धि शुक्ला ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल निभा रहे हैं. सीरियल में चौथा जेनरेशन लीप आया है और इसकी कहानी अभीरा और अरमान के ईद-गिर्द घूम रहा है. ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि युवराज, अभीरा को धमकी देता है कि वो विद्या या परिवार के किसी सदस्य को जान से मार देगा. जिसके बाद अभीरा बड़ा फैसला लेती है और पोद्दार परिवार छोड़ने का फैसला करती है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि हर्षद चोपड़ा के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है.


खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में भाग लेंगे हर्षद चोपड़ा!
ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर्षद चोपड़ा, अभिमन्यु का किरदार निभाते थे. हालांकि लीप के बाद उनका किरदार खत्म हो गया और वो अब शो में नजर नहीं आते. करीब दो साल तक उन्होंने अभिमन्यु का रोल शो में प्ले किया था. शो छोड़ने के बाद फैंस उन्हें नये शो में देखने के लिए बेताब थे. खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है और मेकर्स चाहते है कि इसमें हर्षद भाग लें.


इस शो से करेंगे हर्षद चोपड़ा वापसी!
एक सूत्र ने फिल्मीबीट को बताया, “चैनल खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए हर्षद चोपड़ा को शामिल करने का इच्छुक है. अभिनेता को शो के लिए एक प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है, क्योंकि चैनल और प्रोडक्शन के बीच आंतरिक बैठकों में उनके नाम पर चर्चा हुई है. क्या हर्षद इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा? यह बड़ा सवाल है.” खबरी ने आगे कहा, “अगर हर्षद खतरों के खिलाड़ी 14 का ऑफर स्वीकार कर लेते हैं, तो यह शो टीवी स्क्रीन पर उनकी वापसी का प्रतीक हो सकता है.”

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: युवराज के आने से अभीरा-अरमान आएंगे करीब? समृद्धि शुक्ला ने कहा- दर्शकों को…


हर्षद चोपड़ा और राजन शाही के बीच हुआ था लड़ाई?
कुछ समय पहले सुनने में ऐसा आया था कि हर्षद चोपड़ा का राजन शाही और उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ अनबन हो गई, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है से उनके बाहर निकलने के पीछे वजह थी. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्टर से जब उस लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यार मेरी यूनिट बहुत ज्यादा प्यार करती है मुझसे, जिस तरह से मेरे सेट पर मेरा जश्न मनाया गया, वह अविश्वसनीय है. मतलब, मुझे नहीं पता, हर दिन की तरह जब मैं जाता था ऐसा लगता था त्योहार है. लोग वास्तव में खुश थे.”


जानें क्या हुआ शो में
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पुराने कास्ट की छुट्टी हो गई है. नये कास्ट में समृद्धि और शहजादा के अलावा श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, शिवम खजूरिया, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, अनीता राज, सलोनी संधू, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, मंथन सेतिया, शेरोन वर्मा, प्रतीक्षा होनमुखे मुख्य भूमिका में है. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो दादी सा चारू को देव के साथ देखकर काफी गुस्सा हो जाती है और उससे कई सवाल करती है. चारु को दादी सा थप्पड़ मारती है और इस बीच अभीरा बीच में आ जाती है. दादी सा अभिरा से पूछती है कि क्या चारू भी उसी कार्यस्थल पर उसके साथ इंटर्नशिप कर रही है. दादी सा का गुस्सा बढ़ जाता है और वह अभिरा को ये सच्चाई छिपाने के लिए डांटती है. क्या चारू के बारे में बड़ा खुलासा अरमान और अभीरा के बीच दूरियां पैदा करेगा?

Also Read:Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान की होगी मौत! बिखर जाएगी अभीरा की दुनिया, जानें क्या होगा रूही के साथ


विद्या बताएगी अभीरा को बहादुर
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि विद्या खुशी में रोते हुए कहती है कि अभीरा बहुत बहादुर है और उसे गले लगाने के लिए आगे बढ़ती है. कावेरी कहती है कि अभीरा की वजह से ही वो इस मुसीबत में फंसी है. अभीरा उसकी बात सुनती है. वहीं, अरमान उसका बचाव करता है और कहता है कि अभीरा ने उसे विद्या के पीछे जाने से रोका था. साथ ही कहता है कि उसने ही अभीरा की मां अक्षरा को मार डाला है. वहीं, अभीरा के गले में उसका मंगलसूत्र ना पाकर सब उससे सवाल करते है. अरमान कहता है कि वो उसके पास है.

Next Article

Exit mobile version