Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा का होगा एक्सीडेंट, गीतांजलि बनाएगी मायरा को अपना मोहरा, इस शख्स के सामने आएगी सारी सच्चाई
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, मायरा को अभीरा को एक कमरे में लॉक करने के लिए कहेगी. वह नहीं चाहती कि मायरा और अभीरा साथ में डांस करे. इस वजह से वह मायरा को फिर से अभीरा के खिलाफ भड़काएगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि गीतांजलि को अरमान और अभीरा फटकार लगाते हैं. दादू उसे समझाते हैं कि मायर, अभीरा की बेटी है. गीताांजलि को कुछ समझ नहीं आता और वह अभीरा को डांस प्रतियोगति के लिए चुनौती देती है. इस प्रतियोगति में विद्या, कृष और दादू जज बनते हैं. गीतांजलि को लगता है कि वह प्रतियोगिता जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होता. वह अभीरा से हार जाती है और मायरा उसे अपना डांस पार्टनर बना लेती है.
अभीरा का होगा एक्सीडेंट
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि डांस प्रतियोगिता के दिन गीतांजलि, मायरा को भड़काएगी और उसे अभीरा को एक कमरे में लॉक करने के लिए कहेगी. मायरा ऐसा ही करेगी क्योंकि वह गीतांजलि को दुख नहीं पहुंचाना चाहती. हालांकि अभीरा को लगेगा कि मायरा किसी खतरे में है और वह अपने बॉलकनी से कूद जाएगी और नीचे गिर जाएगी. मायरा को बुरा लगेगा कि कि उसने अभीरा को लॉक कर दिया. अरमान, अभीरा को जख्मी देख अस्पताल ले जाएगा. गीतांजलि डांस वेन्यू पहुंचेगी और अरमान को कल करेगी. अरमान उसे अभीरा के बारे में बताएगा.
गीतांजलि की सच्चाई आएगी सामने
गीतांजलि, अभीरा के बारे में भी जानकर उसे डांस प्रतियोगिता में आने के लिए कहेगी. अरमान उसपर गुस्सा करेगा कि वह इस वक्त भी सिर्फ प्रतियोगिता के बारे में सोच रही है. तभी मायरा अनपे पिता को बताएगी कि उसने गीतांजलि के कहने पर मायरा को कमरे में लॉक किया था. अरमान ये जानकर शॉक्ड हो जाएगा. हालांकि इतना होने के बाद भी अभीरा डांस के लिए आएगी और अरमान भी उनके साथ डांस करेगा. इवेंट के दौरान अरमान और मायरा को एक बड़े घटना से अभीरा बचा लेगी.
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत का तूफान, कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन कर देगा हैरान
