Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September: इस शख्स को घर से बाहर करने का फैसला लेगी मनीषा, अभीरा को अभी भी अंशुमन का कातिल समझेगी तान्या

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September 2025 Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा की हालत काफी खराब होती है और वह जेल से आने के बाद से सदमे में है. पूरे परिवार को उसकी काफी फ्रिक है. इस बीच एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

By Divya Keshri | September 13, 2025 1:43 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 September 2025 Written Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा जब से जेल से बाहर आई है तब से ही सदमे में है. उसे लगता है कि वह अभी भी जेल में ही है. अरमान से डॉक्टर कहते हैं कि उन्हें अभीरा को प्यार और स्नेह देने की जरूरत है. मायरा, अरमान से पूछती है कि क्या डॉक्टर ने अभीरा के लिए कोई दवाई लिखी है या नहीं. इसपर अरमान उसे प्यार से समझाता है कि अभीरा को वह थोड़ा वक्त दे.

अभीरा को अभी भी अंशुमन का कातिल समझेगी तान्या

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा को पोद्दार हाउस में देखकर तान्या बहुत गुस्सा हो जाती है. वह परिवार वालों से कहती है कि अभीरा की वजह से ही उसके भाई अंशुमन की जान गई है. मनीषा, तान्या से कहती है कि उसे अब भी यकीन नहीं है कि अंशुमन की मौत की जिम्मेदार वह नहीं है. तान्या कहती है कि अभीरा ने अंशुमन का दिल तोड़ा था और इस वजह से वह कैफे गया और वहां उसकी मौत हो गई. कावेरी और अरमान उसे चुप रहने के लिए कहते है. अरमान, कृष से तान्या को वहां से ले जाने के लिए कहता है.

कियारा को बाहर भेजने का फैसला लेगी मनीषा

अभीरा खाना नहीं खाती और अरमान पूरी कोशिश करता है कि वह उसे खाना खिला पाए. मायरा और अरमान मिलकर उसे खाना खिलाते है और पोद्दार परिवार राहत की सांस लेते हैं. गीतांजलि, मायरा, अरमान और अभीरा को साथ देखकर जलती है और उसे बहुत बुरा लगता है. संजय, कावेरी को अभीरा से बात करने के लिए कहती है. कावेरी कहती है वह उसका सामना नहीं कर पाएगी. दूसरी तरफ कियारा सबको खाना खाने के लिए कहती है. मनीषा उसपर भड़क जाती है और कहती है वह सबसे छुपकर ड्रग्स लेती है और ऐसे में उसे फैमिली वालों की बनावट चिंता नहीं करनी चाहिए. मनीषा, कियारा को पोद्दार परिवार से बाहर भेजने का फैसला लेती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twists: सदमे में अभीरा, जमीन पर ही सो जाएगी, अरमान संग हनीमून पर जाने का प्लान करेगी गीतांजलि