The Family Man: मनोज बाजपेयी ने दे दी हिंट, सीजन 4 में मिलेगा सबका जवाब, मार-काट से होगा भरपूर
The Family Man: ‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज के बाद फैंस क्लिफहैंगर एंडिंग से कन्फ्यूज हो गए हैं. मनोज बाजपेयी ने खुद सीजन 4 को लेकर हिंद दे दिया है. कहानी के अगला सीजन में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है. जानिए मनोज बाजपेयी ने क्या कहा?
The Family Man: मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आखिरकार 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गया. सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. सीजन 3 का लोगों को कितना बेसब्री से इंतजार था, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि रिलीज होते ही फैंस ने इसे बिना ब्रेक बिंज-वॉच कर लिया. स्टोरी, एक्शन और ट्विस्ट की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन इसके साथ ही एंडिंग ने दर्शकों को थोड़ा कन्फ्यूज भी कर दिया है. शो को क्लिफहैंगर पर छोड़ने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछने शुरू कर दिए.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “पूरा दिन सीजन देखा, और आप लोगों ने इसे ऐसे ही छोड़ दिया? आगे एपिसोड आएंगे या ये ही फिनाले है?” इस पर खुद मनोज बाजपेयी ने जवाब दिया, “सबका जवाब सीजन 4 में मिलेगा! जल्द मिलते हैं.”
इसी तरह, जब एक दूसरे यूजर ने पूछा कि एपिसोड 8 कहां गायब है, तो मनोज ने हंसते हुए लिखा, “अब सब सीजन 4 में! मार-काट वहीं होगी!” हालांकि, उन्होंने सीजन 4 को लेकर तो पुष्टि कर दी है, लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है. बातों से लग रहा है कि सीजन 4 के लिए फैंस को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बता दें, सीजन 1 साल 2019 में आया था, इसके बाद 2021 में सीजन 2 और अब 2025 में तीसरा सीजन रिलीज हुआ है.
