Squid Game 3 Trailer: शुरू हो रहा मौत का तांडव! खतरनाक खेलों के बीच प्लेयर 456 करेगा फ्रंटमैन का पर्दाफाश 

Squid Game 3 Trailer: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. बीते 2 सीजन से ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ये सीजन और भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है. इस सीजन में नए खेलों के साथ नई चुनौतियां होंगी, जिसमें लोग अपनी जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने वाले है.

By Shreya Sharma | June 2, 2025 12:22 PM
Squid Game 3 Trailer: शुरू हो रहा मौत का तांडव! खतरनाक खेलों के बीच प्लेयर 456 करेगा फ्रंटमैन का पर्दाफाश 

Squid Game 3 Trailer: ओटीटी की सबसे खतरनाक और पॉपुलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 3’ का टीजर कुछ समय पहले जारी किया गया था. इसके बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सीरीज का ट्रेलर इतना खतरनाक और इंट्रेस्टिंग है कि इसे देख दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है. यह सीरीज 27 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, जो इसका फाइनल सीजन है. नए खेल और नई चुनौती के बीच एक बहुत बड़ी जंग होने वाली है, जिसमें फ्रंटमैन की सच्चाई लाने के लिए प्लेयर 456 पूरी तरह तैयार है.

YouTube video player

सदमे में दिखा प्लेयर 456 

ट्रेलर की शुरुआत डॉल से होती है, जो एक रस्सी लिए रहती है. साथ ही नया गाना गाती है, ‘कौन खेलेगा, कौन जीतेगा…’ इस गाने के साथ प्लेयर्स की एंट्री होती है, जहां सभी के चेहरे पर डर साफ-साफ दिखाई दे रही है. इसके बाद प्लेयर 456 अपने दोस्तों की मौत के सदमे के बाद वहां खड़े गार्ड को बोलता है, ‘तुमने मुझे जिंदा क्यों छोड़ा? मुझे खत्म क्यों नहीं कर डाला?…’ फिर सभी नए गेम की ओर जाते है, जहां सभी अपनी जान बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आते है. 

कई देशों की सबसे पॉपुलर सीरीज है 

यह सीजन बहुत ही शानदार और खतरनाक होने वाला है. यह एक कोरियन वेब सीरीज है, जो कई देशों में सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सीरीज बन चुका है. कोरियन निर्माता ह्वांग डोंग-ह्युक ने ही इस सीरीज की कहानी लिखी और इसे निर्देशित किया है. इस सीजन में ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, वाई हा-जून, पार्क ग्यू-यंग, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, जो यूरी, ली डेविड और रोह जे-वोन जैसे बेहतरीन कलाकार है. 

ये भी पढ़ें: Salman Khan के हाथ लगी एक और फिल्म, साउथ के इस डायरेक्टर संग बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धमाल

ये भी पढ़ें: Suspense Thriller Movie: दिमाग की नसें हिल जाएंगी, जब ओटीटी पर देखेंगे ये मर्डर मिस्ट्री और खतरनाक फिल्म

Next Article

Exit mobile version