OTT Releases: साल के आखिरी हफ्ते में OTT पर बरपेगा इन फिल्मों-सीरीज का कहर, देखें लिस्ट

OTT Releases: साल 2024 के आखिरी हफ्ते में धमाल मचने वाला है क्योंकि इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर बवाल काटने को तैयार हैं.

By Sheetal Choubey | December 23, 2024 2:31 PM
an image

OTT Releases: साल 2024 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में इसे खास बनाने के लिए एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 5 धमाकेदार फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होगी, जिसे देखकर दर्शकों को खूब मजा आएगा. ऐसे में अगर आप भी साल के आखिरी हफ्ते को रोमांचक बनाना चाहते हैं, तो आइए बताते हैं इन अपकमिंग फिल्मों-सीरीज की लिस्ट.

खोज: परछाइयों के उस पार

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

खोज: परछाइयों के उस पार एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसकी कहानी वेद और मीरा पर केंद्रित है. इस कहानी में मोड़ तब आता है, जब वेद की पत्नी मीरा अचानक गायब हो जाती है. इसमें शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी लीड दलवी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज 27 दिसंबर से जी5 पर उपलब्ध होगी.

सिंघम अगेन

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इस साल 2024 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सिंघम अगेन जल्दी ही अपना डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है. रोहित शेट्टी की निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है.

भूल भुलैया 3

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ भी अब ओटीटी पर मंजुलिका का खौफ फैलाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म भी 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

डॉक्टर्स

View this post on Instagram

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

डॉक्टर्स 27 दिसंबर को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज की कहानी डॉक्टर्स के जिंदगी में आने वाली आए-दिन परेशानियों और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है.

स्क्विड गेम 2

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

स्क्विड गेम एक बार फिर मौत का तांडव करने सीजन 2 के साथ आ रहा है. यह सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी प्लेयर नंबर 456 और उसके मंसूबो के इर्द-गिर्द घूमती है.

Also Read: OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगा मौत का खेल, OTT पर खौफ बनाने स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर

Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’

The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’

OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट

Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए

संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: खूंखार मगरमच्छ और हाथी की ऐसी लड़ाई नहीं देखी होगी, गजराज ने मगर को पटक-पटककर मारा

Viral Video: सांप की खेती का खौफनाक वीडियो वायरल, सच जान उड़ जाएंगे होश

Viral Video: पानी में डूबे हिरन के बच्चे को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी, पशुप्रेमी की सब कर रहे तारीफ

Viral Video: 4,6,6,6,4 से राशिद के धागे खोल दिए, The Hundred में चला लिविंगस्टोन शो

Next Article

Next Article

Next
Mobile-img
DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version