New Web Series: नेटफ्लिक्स की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज के नए सीजन का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

New Web Series: अगर आप अपने पुराने और पॉपुलर वेब सीरीज को बार-बार देखकर थक गए है और उसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो आइए आज हम उस सीरीज के आने वाले सीजन का नाम और उसके बारे में जानकारी देते है.

By Shreya Sharma | June 2, 2025 10:36 AM

New Web Series: ओटीटी पर कई ऐसे पॉपुलर वेब सीरीज है, जिसके कई सीजन रिलीज हो चुके है. इसके बाद दर्शक उसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. ‘मिसमैच्ड’ से लेकर ‘मामला लीगल है’ जैसे वेब सीरीज दर्शकों के बीच लोकप्रिय है. इसी बीच आज हम आपको ऐसे पॉपुलर सीरीज के आने वाले सीजन की जानकारी देंगे, जिसका आप सभी को लंबे समय से इंतजार है. 

मिसमैच्ड

इस वेब सीरीज के अबतक 3 सीजन रिलीज हो चुके है, जो आज के युवाओं के बीच प्रचलित है. यह एक रोमांटिक वेब सीरीज है, जिसमें एक लड़की डिंपल और एक लड़का ऋषि की प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए डिंपल और ऋषि की कहानी को चौथे सीजन में खत्म कर दिया जाएगा, यानी यह चौथा सीजन आखिरी होने वाला है. 

ब्लैक वारंट 

यह सीरीज सुनित्रा चौधरी और सुनील गुप्ता की ‘ब्लैक वारंट: कन्फेशन ऑफ ए तिहाड़ जेल’ नामक किताब पर बनाई गई है. इसमें भारत के जेल की सिस्टम और उसकी सच्चाई को बहुत ही साफ और सही तरीके से दिखाई गई है. खासकर तिहाड़ जेल के बारे में बताई गई है. इस सीरीज का पहले सीजन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है. 

द रॉयल्स 

यह एक रोमांटिक और मजेदार सीरीज है, जो महल, पोलो, नाइट पार्टी और रोमांच भरा हुआ है. इस सीरीज को दुनियाभर से बहुत प्यार मिला, जिससे यह पॉपुलर बन गया. इस सीरीज का पहला सीजन ओटीटी पर लोकप्रिय है और अब इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है.

मामला लीगल है 

इस वेब सीरीज का पहला सीजन हिट रहा है और अब दूसरे सीजन की शूटिंग भी शुरू हो गई है. यह सीरीज मजेदार के साथ कानूनी झगड़ों को भी दिखाता है. इसके पहले सीजन में रवि किशन, नायला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे कलाकार थे. हालांकि इसके आने वाले दूसरे सीजन में भोजपुरी के निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव और कुशा कपिला भी शामिल हो रहे है. 

ये भी पढ़ें: Ikkis: भारत के सबसे छोटे परमवीर चक्र विजेता के शौर्य की गाथा आई सामने, मैडॉक फिल्म्स ने रिलीज डेट से हटाया पर्दा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: किशन कुमार ने खेसारी के पक्ष में काजल राघवानी को किया टारगेट, एक्ट्रेस को बताया मोटी और गंजी