आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ… कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने सुनाई कविता

Amitabh Bachchan Poem On Coronavirus- पूरी दुनिया में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर चिंता का माहौल है. इसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. अब इस पर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | March 13, 2020 7:35 AM

Amitabh Bachchan Poem On Coronavirus: पूरी दुनिया में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर चिंता का माहौल है. इसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है. अब इस पर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टि्वटर पर अपनी कुछ पंक्तियां शेयर की है.

दरअसल, बिग बी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह बैठकर इन पंक्तियों को सुना रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.’

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी टल गई है. हालांकि अभी तक अगली रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. वहीं, दिल्ली में सिनेमाघरों के साथ साथ स्कूल-कॉलेजों को भी 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की गई है.

Next Article

Exit mobile version