लॉकडाउन में यहां देखें बेहतरीन फिल्में

India Lockdown : आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो लॉकडाउन के दौरान घर बैठे अपनी पसंद की फिल्में देख सकते हैं. आपके पास मोबाइल और टेलीविजन दोनों में फिल्म देखने का विकल्प है.

By Budhmani Minj | March 31, 2020 6:28 PM

आप फिल्म देखने के शौकीन हैं तो लॉकडाउन के दौरान घर बैठे अपनी पसंद की फिल्में देख सकते हैं. आपके पास मोबाइल और टेलीविजन दोनों में फिल्म देखने का विकल्प है. अमेजॉन प्राइम, नेटफिल्क्स, हॉट स्टार, अल्ट बालाजी, जी5, वूट, इरोज नाऊ, यूट्यूब, मैक्सप्लेयर आदि आपको मोबाइल और टीवी में बेहतरीन हिंदी एवं अंग्रेजी फिल्में देखने का विकल्प देते हैं. इन माध्यमों में कई वेब सीरीज भी उपलब्ध हैं.

अमेजॉन प्राइम : इस वर्ष बेस्ट फिल्म समेत चार ऑस्कर पाने वाली कोरियाई फिल्म पैरासाइट आप इंग्लिश सब टाइटल के साथ अमेजॉन प्राइम में देख सकते हैं. प्राइम वीडियो में मूनलाइट, मेनचेस्टर बाय द सी, नो कंट्री फॉरओल्ड मैन, शिकागो, अमेरिकन ब्यूटी, गॉन विद द विंड, शेक्सपियर इन लव, रूम, देयर विल बी ब्लड, मॉनस्टर जैसी अवॉर्ड विनिंग हॉलीवुड फिल्में उपलब्ध हैं. बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, तो अमेजॉन में आप गली ब्याज, राजी, हिंदी मीडियम, आई एम कलाम जैसी फिल्मों समेत क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर, आनंद, बावर्ची, चलती का नाम गाडी, छोटी सी बात, चुपके चुपके, दोस्ती, जाने भी दो यारों आदि देख सकते हैं. अमेजॉन प्राइम की वार्षिक सदस्यता आप 999 में ले सकते हैं और इसका मासिक सदस्यता शुल्क 129 रुपये है.

नेटफिल्क्स : नेटफिल्क्स वैसे तो अपनी वेब सीरीज के लिए ज्यादा चर्चा में रहता है,लेकिन इसमें अच्छी फिल्में भी हैं. इसमें फॉरेस्ट गम्प, आई एम नॉट योर नीग्रो, मैरिज स्टोरी, दे रेवनेन्ट, ग्रेविटी, 12 ईयर्स अ सेव, द फंडामेंटल आफ केरिंग, शेहराजादे, लॉन्ग टाइम रनिंग जैसी इंग्लिश फिल्में और लंच बॉक्स, आर्टिकल15, पान सिंह तोमर, बाहुबली, दंगल, 3 इडियट समेत कई बेहतरीन हिंदी फिल्में देख सकते हैं. नेटफिल्क्स मोबाइल में देखने के लिए सिर्फ 199 का मासिक सब्स्क्रिप्शन लेना होगा. एसडी सिंगल स्क्रीन मासिक प्लान 499 का है. हाई डेफिनेशन पलान दो स्क्रीन के लिए 649 रुपये मासिक और अल्ट्रा एचडी चार स्क्रीन के लिए 799 रुपये प्रतिमाह का प्लान है.

हॉट स्टार : हॉट स्टार फिल्मों समेत लाइव न्यूज एवं टीवी सीरियल देखने का भी विकल्प देता है. इसमें लेटेस्ट हिंदी एवं अंग्रेजी फिल्मों समेत हिंदी की कई क्लासिक फिल्में हैं. बच्चों के लिए कोको, जूटोपिया, इनसाइड आउट जैसी मजेदार फिल्में इसमें देख सकते हैं. हॉट स्टार की बेहतरीन फिल्मों की बात करें, तो अंकुर, अंगूर, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, आंखों देखी जैसी कई हिंदी फिल्में आपको यहां मिलेंगी. हॉलीवुड की फिल्में देखना चाहते हैं, तो द एवेंजर्स, ऑल द वे, द फेवरेट, ड्राइव समेत कई अच्छी फिल्में इसमें हैं. हॉट स्टार के दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान है- हॉट स्टार प्रीमियम एवं हॉट स्टार वीआईपी. हॉट स्टार प्रीमियम की 299 रुपये में मासिक सदस्यता एवं 999 में वार्षिक सदस्यता ले सकते हैं. हॉट स्टार वीआईपी की वार्षिक सदस्यता 365 रुपये में ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version