Viral Video: रवीना टंडन ने सामूहिक विवाह में एक जोड़े को दिए अपनी शादी के कंगन, फैंस बोले- एक ही दिल कितनी बार…

Viral Video: रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक सामूहिक विवाह में एक जोड़े को अपनी शादी के कंगन गिफ्ट करते हुए नजर आ रही हैं.

By Sheetal Choubey | February 23, 2025 2:32 PM

Viral Video: 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. चारों तरफ एक्ट्रेस की जेस्चर के लिए फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो मुंबई के बीएमसी चॉल में आयोजित एक सामूहिक विवाह का है, जिसमें एक्ट्रेस ने लाल रंग के खूबसूरत कुर्ते सेट में शिरकत की. यहां उनकी सुंदरता से ज्यादा जिस चीज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, वह उनकी दरियादिली है. रवीना ने समारोह में मौजूद सभी जोड़े में से एक जोड़े को अपनी शादी के कंगन गिफ्ट के तौर पर दिया. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को अपने हाथों से कंगन निकालकर दुल्हन और दूल्हे को पहनाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कंगन पहनाते हुए कहा, ‘पंजाबी शादियों में दुल्हनें 40 दिन तक चूड़ा पहनती हैं. मैंने अपनी शादी से ये दो कंगन पहने हुए थे. इनमें से एक पर मेरा नाम और दूसरे पर पति का नाम लिखा है. मैं इसे नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट कर रही हूं.’ अब इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक ही दिल कितनी बार जीतोगी रवीना जी.’ दूसरे ने लिखा, ‘यह हीरा हैं.’

यह भी पढ़े: Viral Video: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ बंद होते ही समय रैना ने शुरू किया स्ट्रीट सिंगिंग? यूजर्स बोले- आग लगे बस्ती में…