Viral Video: कंगाल हो रहे पाकिस्तान में ‘पठान’ के गाने पर नाच रहे विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो! जानें क्या है सच

Viral Video Bilawal Bhutto : आइए मिलिए एक बार पूर्व पाकिस्तान प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो... जिन्हें आत्मघाती बम और गोलीबारी से मार कर हत्या कर दी थी.... के इस लायक़ बेटे से...बिलावल भुट्टो को लेकर लोग क्यों कर रहे हैं ऐसे कमेंट जानें

By Amitabh Kumar | January 22, 2023 3:26 PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि कई देशों में हो रही है. दरअसल, इस वीडियो में ‘पठान’ फिल्म के बेशर्म गाने पर एक शख्स एक लड़की के साथ डांस करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दावा किया जा रहा है कि ये शख्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो है. जब इस वीडियो का फैक्ट चेक किया गया तो जानकारी ये आयी कि वीडियो में डांस कर रहा शख्स बिलावल भुट्टो नहीं बल्कि मेहरोज बेग हैं.

इस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. यूजर अपना कमेंट इस वीडियो पर कर रहे हैं और वीडियो को शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आइए मिलिए एक बार पूर्व पाकिस्तान प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो… जिन्हें आत्मघाती बम और गोलीबारी से मार कर हत्या कर दी थी…. के इस लायक़ बेटे से…गौरतलब है की इस मुल्क के कुछ मियाँ बंदूको से बात करते है तो कुछ इन लचकीले नाच की कलाओं से…. दोनो ही ख़तरनाक…

https://twitter.com/TarekFatah/status/1617016059596312577

क्या है मामला

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान के ‘विवादास्पद’ गाने ‘बेशरम रंग’ पर एक पाकिस्तानी शख्स का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शख्स को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो समझ लिया और वीडियो को लगातार शेयर करते गये. पाकिस्तान के विदेश मंत्री को लोग टारगेट करने लगे लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि डांस कर रहा शख्स कोई और है जो कराची का रहने वाला मेहरोज बेग है.

भारत के विरोध में जहर उगलते हैं बिलावल

आपको बता दें कि बिलावल अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ जहर उगलने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. दिसंबर 2022 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के खिलाफ बिलवाल भुट्टो के हमले किये थे जिसके खिलाफ भाजपा ने देशव्यापी विरोध किया था.

Also Read: शाहरुख खान से फैन ने पूछा- ‘गर्लफ्रेंड नहीं है, पठान किसके साथ देखूं?’ जानिए किंग खान ने क्या दिया जवाब