उर्फी जावेद की पहली कमाई कितनी थी? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर रही हैं. उनका अतरंगी फैशन उन्हें लाइमलाइट में रखे हुए हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 7, 2022 8:45 PM

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर रही हैं. उनका अतरंगी फैशन उन्हें लाइमलाइट में रखे हुए हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल जितना बोल्ड है, उतनी ही बेबाकी से वो अपनी बातें भी कहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले. इनदिनों वो सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा बन गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी पहली कमाई कितनी थी?

इतनी थी उर्फी जावेद की पहली कमाई

उर्फी जावेद ने मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि घर में पैसों की तंगी की वजह से वो छोटे से छोटा रोल करने के लिए भी तैयार थी. अपनी पहली कमाई के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, मैं ऑडिशन देने गई थी. मेकर्स ने मुझे एक दिन का रोल ऑफर किया. मेकर्स ने कहा कि सीन में एक लड़का होगा. आपको सिर्फ उसके साथ होना है. सुनने में ये अजीब है लेकिन मुझे पैसों की जरूरत थी और मैंने वो ऑफर मान लिया. मुझे अब पछतावा होता है कि पैसों के लिए कितने छोटे-छोटे रोल में काम किया.’ बता दें कि उन्हें इस रोल के लिए 2500 रुपये मिले थे.


मास कम्युनिकेशन में किया था डेब्यू

उर्फी जावेद का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को हुआ था और मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं. उर्फी ने सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ से पढ़ाई की और Amity यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट किया. अभिनय और मॉडलिंग शुरू करने से पहले, वह दिल्ली में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम करती थीं.

फैशन शोज में आ चुकी हैं नजर

बता दें कि वह कई फैशन शो और कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं. इस सेलेब्रिटी का शौक गाना और डांस करना भी है. वो सीरियल बड़े भैया की दुल्हनिया, ऐ मेरे हमसफर और अवनि से खासा लोकप्रिय हुईं. उर्फी जावेद मेरी दुर्गा और बेपनाह जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं.

Also Read: प्रतीक सहजपाल और अकासा सिंह एकदूसरे को कर रहे हैं डेट? एक्टर ने कही ये बात
टीवी इंडस्ट्री में रिस्पेक्ट नहीं मिली

उर्फी जावेद ने कहा था, “रिस्पेक्ट तो मुझे मिली ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती. यह आसान नहीं रहा. मैं रोना नहीं चाहती, लेकिन…” उन्होंने टेलीविजन अभिनेताओं को भी कोसा, जो उनके पोस्ट पर टिप्पणी करते हैं कि उन्हें क्या पहनना चाहिए. उन्होंने कहा, “बहुत से टेलीविजन अभिनेता जिनके प्रोफाइल पर ब्लू टिक है, वे जब भी वायरल या कोई और मेरी तसवीरें अपलोड करते हैं, तो वे अजीब कमेंट करते हैं.”

Next Article

Exit mobile version