TRP Report Week 48: 48वें हफ्ते भी ‘अनुपमा’ की बादशाहत कायम, इस नए सीरियल की टॉप 5 हुई धमाकेदार एंट्री, देखें रिपोर्ट

TRP Report Week 48: टीवी की 48वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में इस बार कई दिलचस्प उलटफेर देखने को मिले. ‘अनुपमा’ फिर नंबर वन बनी रही, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने मजबूत पकड़ बनाए रखी. वहीं टॉप 5 में एक नए सीरियल की एंट्री हो गई है.

By Shreya Sharma | December 12, 2025 9:33 AM

TRP Report Week 48: टीवी जगत में हर हफ्ते बदलने वाली टीआरपी लिस्ट दर्शकों की पसंद को दिखाती है. अब 48वें हफ्ते की टीआरपी भी सामने आ चुकी है और इस बार कई दिलचस्प बदलाव देखने को मिले हैं. एक तरफ जहां ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने फिर से आपसी मुकाबले में दर्शकों का ध्यान खींचा, वहीं दूसरी तरफ कुछ नए सीरियल्स ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाकर सबको हैरान कर दिया.

अनुपमा

इस हफ्ते भी टीवी की क्वीन रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ नंबर वन की कुर्सी पर बैठा नजर आया. भले ही पिछले हफ्ते की तुलना में इसकी टीआरपी 2.2 से घटकर 2.1 हो गई हो, लेकिन फैंस के प्यार ने शो को एक बार फिर सबसे ऊपर बनाए रखा. 

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

हर बार की तरह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. इस हफ्ते शो को 1.9 की टीआरपी मिली है और यह मजबूती से दूसरे स्थान पर बना हुआ है. शो की कहानी में लगातार आ रहे ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.

गंगा माई की बेटियां

इस हफ्ते की टीआरपी में सबसे बड़ी चौंकाने वाली एंट्री रही ‘गंगा माई की बेटियां’ की. इस शो ने आते ही टॉप 3 में अपनी जगह बना ली. इसे 1.8 की रेटिंग मिली है. इसी जगह पर पहले ‘लाफ्टर शेफ्स…’ था, जो इस हफ्ते लिस्ट से बाहर हो गया. ‘गंगा माई की बेटियां’ की कहानी और कंटेंट दर्शकों को पसंद आ रही है.

उड़ने की आशा

चौथे स्थान पर इस बार भी ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी मजबूत जगह बनाए रखी है. इसे फिर से 1.8 की टीआरपी मिली है. फैमिली ड्रामा और इमोशनल कहानी की वजह से यह सीरियल अलग-अलग उम्र के दर्शकों में लोकप्रिय बना हुआ है.

तुम से तुम तक

पांचवें स्थान पर इस हफ्ते ‘तुम से तुम तक’ ने बाजी मार ली है. इस शो ने 1.8 की टीआरपी हासिल कर टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर ली. पिछले हफ्ते यहां ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ मौजूद था, जो अब टॉप 5 से बाहर हो गया है.

ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show 4: नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा की हुई धमाकेदार वापसी, सुनील-कृष्णा संग इस दिन से होगी हंसी की बरसात

ये भी पढ़ें: Rj Mahvash की बॉलीवुड में हुई रोमांटिक एंट्री, ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ में पंचायत के सचिव जी उर्फ जितेंद्र कुमार संग करेंगी रोमांस

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Movie: ‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैंने पहले ही इसे महसूस किया था’