TRP Report Week 34: अनुपमा का जलवा बरकरार, बिग बॉस 19 ने खोला खाता, TRP लिस्ट में मची हलचल
TRP Report Week 34: 2025 के 34वें हफ्ते की TRP लिस्ट सामने आ गई है. इस बार भी अनुपमा ने पहला स्थान हासिल कर अपना दबदबा बनाए रखा, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 दूसरे पायदान पर है. जानिए बाकी सीरियल्स का हाल.
TRP Report Week 34: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह लिस्ट बताती है कि कौन-सा शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और किसकी पकड़ ढीली पड़ रही है. बार्क (BARC) ने साल 2025 के 34वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है. इस बार भी लिस्ट में कई दिलचस्प फेरबदल देखने को मिले.
अनुपमा
स्टार प्लस का चर्चित शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो में अनुपमा और राही के बीच चल रहा तनाव दर्शकों को खूब पसंद आया. इस हफ्ते भी शो ने बाजी मारते हुए 2.4 की रेटिंग हासिल की और सीधा पहले स्थान पर पहुंच गया.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
दूसरे स्थान पर इस बार बड़ा उलटफेर हुआ. स्टार प्लस का नया सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने टीआरपी चार्ट्स पर शानदार एंट्री मारी. तुलसी की जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव और इमोशनल ट्विस्ट ने दर्शकों को खूब जोड़े रखा. इस शो को 2.0 रेटिंग मिली और यह सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
लंबे समय से टॉप 2 में बने रहने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार थोड़ा पीछे रह गया. समृद्धि शुक्ला स्टारर इस शो को केवल 2.0 टीआरपी मिली और यह तीसरे नंबर पर खिसक गया. फैंस की मजबूती के बावजूद बदलती कहानियों और कड़ी टक्कर की वजह से इस शो को झटका झेलना पड़ा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस बार 1.9 की टीआरपी रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर रहा. टीआरपी चार्ट में सबसे टॉप पर रहने वाला यह शो अब नीचे जा रहा है. शो की पहली वाली मस्ती और मजा दर्शकों को देखने नहीं मिल रही है, जिससे इसकी पकड़ ढीली पड़ रही है.
उड़ने की आशा
स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ कई हफ्तों से अपनी जगह पांचवें पायदान पर बनाए हुए है. इस हफ्ते भी इसकी पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ. मेकर्स के सामने अब चुनौती है कि कहानी में ऐसा ट्विस्ट लाएं जिससे शो ऊपरी स्थानों पर पहुंच सके.
बिग बॉस 19
इस हफ्ते सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. हाल ही में शुरू हुआ यह रियलिटी शो पहले हफ्ते की लिस्ट में ही शामिल हो गया. इसे 1.3 की रेटिंग मिली है, जो कि शुरुआत के लिए काफी दमदार मानी जा रही है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई, ड्रामा और चौंकाने वाले ट्विस्ट दर्शकों को खूब भा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी ने मिहिर पर लगाया ये आरोप, परी ने गोद ली हुई बच्ची होने का किया खुलासा
