Trending Movies on Amazon Prime: थ्रिलर से रोमांस तक, अमेजन प्राइम वीडियो के इन टॉप 5 फिल्मों से वीकेंड को बनाएं शानदार

Trending Movies on Amazon Prime: अमेजन प्राइम वीडियो पर इन दिनों थ्रिलर से कॉमेडी तक की फिल्में ट्रेंड कर रही है. इसी बीच आइए टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है और वॉच लिस्ट में एड करते है.

By Shreya Sharma | November 21, 2025 11:28 AM

Trending Movies on Amazon Prime: ओटीटी की दुनिया में अमेजन प्राइम वीडियो को देखना लोग ज्याद पसंद करते है. हल्की-फुल्की कहानी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, सब कुछ इस प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है. हालांकि दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक रहते है की हर हफ्ते कौन से नए सीरीज या फिल्म रिलीज हो रही है और कौन टॉप 5 में बने हुए है. तो आइए आज हम आपको बताएंगे अमेजन प्राइम की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट, जो आपके वीकेंड में आपका साथी बन कर आपका मनोरंजन करेगा.

निशानची

‘निशानची’ एक जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक शूटर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी निशानेबाजी और बेखौफ अंदाज के लिए पॉपुलर होता है. फिल्म में वह अपराधियों और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ लड़ता है और अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

कांतारा: चैप्टर 1

‘कांतारा: चैप्टर 1’ में जंगल, परंपरा, देव-पूजा और स्थानीय संस्कृति का अनोखा मेल देखने को मिलता है. कहानी एक ऐसे योद्धा की है जो देव-शक्ति और प्रकृति से जुड़ा हुआ है और अपनी धरती, अपने लोगों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ता है.

प्लेडेट 

‘प्लेडेट’ एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बच्चों की एक मुलाकात रहस्यमयी मोड़ ले लेती है. कहानी शुरू में नॉर्मल लगती है, लेकिन धीरे-धीरे चीजें उलझने लगती हैं और माहौल तनावपूर्ण हो जाता है. बच्चों की दोस्ती, माता-पिता का डर और रहस्यों का खुलना फिल्म को बहुत रोमांचक बनाते हैं.

परम सुंदरी 

‘परम सुंदरी’ एक हल्की-फुल्की ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक लड़की अपनी पहचान और सपनों को लेकर संघर्ष करती है. कहानी में रिश्तों, समाज की सोच और अपनी खुद की इच्छाओं के बीच फंसी जिंदगी को दिखाती है.

मित्रा मंडली 

‘मित्रा मंडली’ दोस्तों की एक प्यारी कहानी है, जो जिंदगी की टेंशन, रिश्तों की उलझन और करियर की दौड़ में एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. हर किरदार की अपनी कहानी है और सभी मिलकर एक खूबसूरत दोस्ती का रिश्ता बनाते हैं.

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor: बेटे वायु के बाद दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर हॉट-पिंक ड्रेस में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट

ये भी पढ़ें: Perfect Family Trailer Out: एक्टिंग के बाद प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, मस्ती, ड्रामा और इमोशंस से भरी ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज