TMKOC: नए साल पर धर्मेंद्र की याद में सजेगा गोकुलधाम, भावनाओं से भरा होगा खास एपिसोड
TMKOC का न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को समर्पित होगा. गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य उनके यादगार किरदारों को दोहराकर भावनाओं और जश्न के साथ उनके भारतीय सिनेमा में अमिट योगदान को याद करेंगे.
TMKOC: भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे चमकते सितारों में से एक, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को खो दिया है. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि करोड़ों दर्शकों के दिलों में भी गहरी खालीपन महसूस की जा रही है. एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और इमोशन हर शैली में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले धर्मेंद्र की यादें आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. ऐसे में लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) ने उन्हें सम्मान देने के लिए अपने न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड को धर्मेंद्र को समर्पित करने का फैसला किया है. यह एपिसोड नए साल के जश्न के साथ-साथ एक भावनात्मक श्रद्धांजलि होगा.
नए साल का एपिसोड होगा खास
TMKOC का यह विशेष एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है. गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्य मिलकर धर्मेंद्र के फिल्मी सफर और उनके यादगार किरदारों को याद करेंगे. शो के निर्माता असित कुमार मोदी की यह पहल उनके बचपन की यादों और धर्मेंद्र की फिल्मों से जुड़े गहरे भावनात्मक लगाव से प्रेरित है.
टप्पू सेना की पहल से शुरू हुई तैयारी
शो के हालिया एपिसोड में टप्पू सेना 31 दिसंबर को अपने पसंदीदा अभिनेता धर्मेंद्र को याद करने का प्रस्ताव रखती है. गोगी एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव देता है, जिसे सोसायटी सेक्रेटरी भिड़े की मंजूरी मिल जाती है. इसके बाद पूरे गोकुलधाम में उत्साह और तैयारी का माहौल बन जाता है.
धर्मेंद्र के किरदारों में नजर आएंगे सदस्य
न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में गोकुलधाम सोसायटी के सदस्य धर्मेंद्र के आइकॉनिक लुक्स और किरदारों में नजर आएंगे. कोई उनके एक्शन अवतार में दिखेगा तो कोई उनके रोमांटिक और कॉमिक अंदाज को पेश करेगा. यह प्रस्तुति उनके बहुआयामी अभिनय को सम्मान देने की कोशिश होगी.
असित कुमार मोदी ने जताई भावनाएं
धर्मेंद्र को याद करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा कि उनकी सादगी, मुस्कान और अभिनय की ईमानदारी हमेशा याद रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि बचपन में देखी गई उनकी फिल्में आज भी उनके दिल में बसी हुई हैं और यह एपिसोड उसी भावना का प्रतीक है.
दर्शकों के लिए भावनात्मक तोहफा
नए साल पर आने वाला यह खास एपिसोड दर्शकों को हंसी और भावनाओं के साथ भारतीय सिनेमा के सुनहरे दौर की याद दिलाएगा और धर्मेंद्र को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगा.
यह भी पढ़ें: Border 2 New Song: बॉर्डर 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज, अरिजीत सिंह और सोनू निगम की आवाज ने फैंस को किया इमोशनल
