The Traitors सीजन 2 कन्फर्म! करण जौहर फिर लेकर आ रहे हैं दिमागी गेम और जबरदस्त मस्ती

The Traitors: करण जौहर का पॉपुलर रियलिटी शो "The Traitors" अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. पहले सीजन की तगड़ी सफलता के बाद Prime Video ने इसकी वापसी का ऐलान कर दिया है. तो आइए जानते है शो की डिटेल्स, रिलीज अपडेट और क्या होगा इस बार खास.

By Shreya Sharma | June 25, 2025 5:07 PM

The Traitors: करण जौहर का हिट रियलिटी शो “The Traitors” अब एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है. पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद, अब मेकर्स ने सीजन 2 का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. “The Traitors” एक अनस्क्रिप्टेड रियलिटी शो है, जिसमें जाने-माने सेलिब्रिटी और सोशल मीडिया स्टार्स हिस्सा लेते हैं. यह शो Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है. शो का फॉर्मेट इंटरनेशनल लेवल पर अवॉर्ड जीत चुका है.

शो की खासियत  

इस शो का पहला सीजन 12 जून को आया था और आते ही धमाल मचा दिया. दिमागी चालें, सस्पेंस, और ट्विस्ट से भरे इस शो को पूरे भारत में खूब पसंद किया गया. राजस्थान के सुर्यगढ़ पैलेस में शूट किए गए इस शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, जो अपने यूनिक अंदाज से शो में तड़का लगाते हैं. शो के सीजन 1 में कई चर्चित चेहरे नजर आए थे, जिसमें करण कुंद्रा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, रफ्तार, जैस्मिन भसीन, जन्नत जुबैर, राज कुंद्रा जैसे सेलेब्स शामिल थे.

अब आएगा सीजन 2

Amazon Prime ने X पर दूसरे सीजन की घोषणा कर कैप्शन में लिखा, “अब और नहीं छुपा सकते… The Traitors का नया सीजन जल्दी आ रहा है!” बता दें, पहले सीजन को भारत के 88% हिस्सों में देखा गया और सोशल मीडिया पर भी शो खूब ट्रेंड करता रहा. हर हफ्ते गुरुवार 8 बजे नए एपिसोड आते हैं और अब सीजन 2 भी इसी टाइम पर धमाल करेगा. इस बार खेल होगा और ज्यादा दिमागी, धोखे और प्लॉट ट्विस्ट से भरा हुआ होने वाला है. साथ में ग्लैमर और ड्रामा भी तड़का भी लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में एंट्री लेने वाली हैं ‘वायरल लेडी’ किरक खाला? फैंस में मचा जबरदस्त बवाल

ये भी पढ़ें: Salman Khan बने ISPL दिल्ली टीम के मालिक, तीसरे सीजन में दिखेगा नया जोश