काजोल की भाभी बनेंगी कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती? शादी की खबरों पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात

द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती भले ही टीवी पर कम नजर आती हो, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. एक्ट्रेस अक्सर अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट देती रहती है. इन दिनों वो कपिल शो में नजर आ रही है.

By Divya Keshri | January 6, 2023 11:28 AM

द कपिल शर्मा शो (The Kapil sharma Show) से लोकप्रिय हुई सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को आज कौन नहीं जानता. कपिल शर्मा की ‘भूरी’ इन दिनों शो में उनकी पत्नी बिंदु का रोल निभाती है. कपिल और बिंदु के बीच होने वाली प्यार भरी नोंक-झोंक दर्शकों को काफी पसन्द आती है. खबरें थी की एक्ट्रेस काजोल के कजिन सम्राट मुखर्जी (Samrat Mukerji) को डेट कर रही है और उनके साथ शादी करेंगी.

सुमोना चक्रवर्ती और सम्राट कर रहे डेट?

काजोल और रानी मुखर्जी के भाई सम्राट मुखर्जी और सुमोना चक्रवर्ती की डेटिंग की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती है. पिछले साल दुर्गा पूजा में सुमोना काजोल के परिवार के साथ पंडाल में नजर आई थी. जिसके बाद यूजर्स कयास लगाने लगे थे कि जरूर उनके बीच कुछ होगा. वहीं, जब उनकी शादी की खबरें उड़ी थी तो एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया था. साथ ही बताया था कि वो लोग सिर्फ दोस्त है.


सुमोना चक्रवर्ती ने शादी पर कही थी बात

सुमोना चक्रवर्ती ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, ये सोशल मीडिया की 10 साल पुरानी कहानियां हैं. यह बकवास है. मैं अपने पर्सनल जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. अगर कभी कोई बात होगी तो आप सभी को इसके बारे में पता चल जाएगा. साथ ही सम्राट के बारे में उन्होंने कहा था, वह एक दोस्त है. मैं अपने दोस्तों या परिवार के बारे में मीडिया से बात नहीं करती हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं. शादी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, मुझे लगता है कि मैंने आपके सवाल का जवाब दे दिया है.

Also Read: The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ पहाड़ों के बीच एंजॉय करती दिखी, स्विमसूट में एक्ट्रेस लगी बेहद हॉट
सुमोना चक्रवर्ती की लेटेस्ट तसवीरें

वहीं, सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी कुछ लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है. सुमोना चक्रवर्ती ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तसवीरें शेयर की है. एक्ट्रेस ने तुर्की में अपने न्यू ईयर वेकेशन की फोटोज पोस्ट की है. एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही है फोटोज में. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, साल के सबसे शानदार सूर्योदय के साथ 2022 का अंत हुआ. कप्पडोसिया की ठंड से लेकर बोडरम में धूप के ठंडे मौसम तक! अनुभव और यादों के लिए यूनिवर्स का शुक्रिया.

Next Article

Exit mobile version