The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 का प्रोमो रिलीज, प्रियंका चोपड़ा बनीं पहली मेहमान
The Great Indian Kapil Show 4: कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर धमाकेदार वापसी कर रहा है. पहले एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा पहली मेहमान होंगी. प्रोमो में मजेदार बातचीत, पुराने किरदारों की वापसी और कॉमेडी से भरपूर दृश्य दर्शकों को हंसाने का वादा करते हैं.
The Great Indian Kapil Show 4: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए लौट आए हैं. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है और मेकर्स ने पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर उत्साह बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि नए सीजन की शुरुआत ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के साथ होने जा रही है, जो शो में पहली मेहमान के तौर पर नजर आएंगी.
प्रोमो ने किया फैंस को एक्साइट
प्रोमो की शुरुआत होते ही कपिल और प्रियंका के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिलती है. “मसतीवर्स में पीसी की एंट्री होने वाली है” कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो में प्रियंका पूरे फॉर्म में दिखती हैं. वह कपिल की अंग्रेजी, उनके फिल्मी करियर और उनके मजाकिया अंदाज पर चुटकी लेती नजर आती हैं. एक मजेदार पल तब आता है जब प्रियंका कपिल से पूछती हैं कि अगर वह एक दिन के लिए प्रियंका चोपड़ा बन जाएं तो क्या करेंगे. इस पर कपिल का जवाब स्टूडियो में ठहाकों की गूंज पैदा कर देता है.
ये काॅमेडी स्टार्स लगाएंगे शो में चार-चांद
प्रोमो में शो के चर्चित कॉमिक किरदारों की भी झलक दिखाई गई है. कीकू शारदा बाहुबली के कटप्पा के अंदाज में नजर आते हैं, जबकि कृष्णा अभिषेक राजमाता शिवगामी के रूप में दर्शकों को हंसाते हैं. प्रियंका खुद कहती सुनाई देती हैं कि इस शो पर आकर उन्हें एहसास होता है कि वह कितना ज्यादा हंसती हैं.
कपिल ने किया प्रियंका ले निक पर सवाल
कपिल अपनी चिर-परिचित स्टाइल में प्रियंका से निक जोनस को लेकर भी सवाल करते हैं. वह मजाक में पूछते हैं कि क्या उन्होंने निक से मिलने के लिए कबूतर के जरिए चिट्ठी भेजी थी. इस पर प्रियंका जवाब देती हैं कि उन्होंने ट्विटर के ‘बर्ड’ से संपर्क किया था, जिस पर कपिल फिर चुटीला तंज कसते हैं.
सुनील ग्रोवर की धमाकेदार एंट्री
प्रोमो में सुनील ग्रोवर की धमाकेदार एंट्री भी दिखाई देती है. वह अपने चर्चित किरदार डायमंड राजा के रूप में ऑर्केस्ट्रा के साथ आते हैं और प्रियंका के साथ एक मजेदार गाना गाकर माहौल को और रंगीन बना देते हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने पिछले साल नेटफ्लिक्स पर शानदार शुरुआत की थी और लगातार ट्रेंड करता रहा. अब इसका चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, जिसमें हर हफ्ते नए एपिसोड दर्शकों को हंसी का डोज देंगे.
यह भी पढ़ें: Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 जीतते ही नया झटका, गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल एक दिन में टर्मिनेट
