The 50 OTT Show: बिग बॉस के बाद कलर्स पर ‘द 50’ रियलिटी शो की धांसू इंट्री, जानिए कौन-कौन से सिलेब्रिटी आएंगे नजर?
The 50 OTT Show: कलर्स टीवी का नया रियलिटी शो ‘The 50’ 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. 50 कंटेस्टेंट, बिना रूल और बिना टास्क वाला यह शो दर्शकों के लिए एकदम नया और अलग एक्सपीरियंस देने वाला है. जानिए कब और कहां देख सकते हैं इस शो को…
The 50 OTT Show: कलर्स टीवी दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया और बड़ा रियलिटी शो लेकर आ रहा है, जिसका नाम ‘द 50’ रखा गया है. इस शो की पहली झलक बिग बॉस के फिनाले के दौरान दिखाई गई थी. तभी से इसे लेकर सोशल मीडिया और टीवी ऑडियंस के बीच जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है. वजह भी खास है, क्योंकि इस शो में एक साथ पूरे 50 कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.
कब और कहां देख सकेंगे ‘द 50’?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द 50’ की शुरुआत 1 फरवरी से कलर्स टीवी पर होने जा रही है. जो लोग टीवी पर शो मिस कर देंगे, वे इसे जियो हॉटस्टार पर भी देख सकेंगे, जहां इसका डिजिटल प्रीमियर भी किया जाएगा. शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट साफ दिखाई दे रही है.
क्या होगा शो का कॉन्सेप्ट?
इस शो की सबसे अलग बात इसका फॉर्मेट है. शो में 50 कंटेस्टेंट एक भव्य महल में रहेंगे. यहां न कोई रूल बुक होगी और न ही कोई तय टास्क. कंटेस्टेंट्स को अपनी अक्ल, मानसिक मजबूती, स्ट्रैटेजी और एक-दूसरे को समझने की क्षमता के दम पर गेम में टिके रहना होगा. यानी पूरा खेल माइंड गेम और साइकोलॉजी पर आधारित होगा.
शो के बारे में…
कौन-कौन से चेहरे आ सकते हैं नजर?
हालांकि, अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है, लेकिन कई चर्चित नामों की चर्चा जरूर हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में शिव ठाकरे, धनाश्री वर्मा, अंशुला कपूर, उर्फी जावेद, अंकिता लोखंडे, तान्या मित्तल, प्रतीक सेजपाल, निक्की तंबोली और फैजू जैसे जाने-पहचाने चेहरे नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Friday OTT Release 2026: नए साल के पहले वीकेंड पर देखें ये तगड़ी मूविज और वेबसीरीज, आज ही करें बिंज वॉच
