Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स से नाराज होकर इस एक्ट्रेस ने कहा शो को अलविदा, महिला मंडल में मचा हड़कंप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब एक और किरदार नहीं दिखेगा. इस किरदार ने शो को अलविदा कह दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर मेकर्स पर आरोप भी लगाया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इतने साल हो गए, लेकिन दर्शक अभी भी शो को देखना पसंद करते हैं. शो में कई किरदार अब बदल चुके हैं, जिसमें नये तारक मेहता, अजंलि भाभी, टप्पू, सोनू का नाम शामिल हैं. फिर भी इसकी लोकप्रियता बनी हुई है. कुछ समय पहले पलक सिधवानी ने शो को अलविदा कहा था और इसे लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. हालांकि अब मेकर्स और पलक के बीच सब कुछ ठीक हो गया है. अब शो को प्रजाक्ता शिसोदे ने छोड़ दिया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस एक्ट्रेस ने कहा अलविदा
प्रजाक्ता शिसोदे ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुनीता सब्जी वाली का रोल प्ले किया था.वह गोकुलधाम सोसाइटी में जाकर ठेले पर सब्जी बेचा करती थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपना आत्म-सम्मान कभी न खोएं जिसे आपकी भावनाओं और इमोशंस की परवाह नहीं है. सुनीता का किरदार देने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा (नीला टेलीफिलम्स) को शुक्रिया. मैं अपनी महिला मंडल टीम को मिस करूंगी.
प्रजाक्ता शिसोदे ने कहा- हमलोग नौकर या भाजी वाले किरदार के लिए नहीं जन्मे हैं
प्रजाक्ता शिसोदे ने आगे अपने पोस्ट में लिखा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तरफ से वह मुझे अपना पोस्ट डिलीट करने के लिए फोर्स कर रहे. इसके अलावा वह मेरे सोशल अकाउंट को चेक कर रहे कि मैंने पोस्ट डिलीट किया या नहीं. मैं अपनी मराठी एक्ट्रेस से अनुरोध करूंगी कि वह सुनीता का किरदार ना निभाए क्योंकि उन्हें लगता है कि ये रोल जरूरी नहीं है शो में. ये मेरा एक्सपीरियंस है. हमलोग नौकर या भाजी वाले किरदार के लिए नहीं जन्मे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अन्य पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि उन्होंने शो को लेट पेमेंट, नो पेमेंट इंक्रीमेंट की वजह से छोड़ा है.
