Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टप्पू संग सोनू का भागने का प्लान चौपट करेगा ये शख्स, क्या जेठालाल के बेटे को नहीं मिलेगा प्यार?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आने वाले एपिसोड में खूब सारे ट्विस्ट दिखाए जाएंगे. सोनू, टप्पू से फोन पर बात करती है, लेकिन भिड़े को नहीं पता होता. वह कहती है उससे वह मिलने नहीं आ सकती.

By Divya Keshri | March 6, 2025 8:38 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. भिड़े की बेटी सोनू और जेठालाल का बेटा टप्पू की शादी एक-दूसरे से नहीं हो रही है. दोनों की शादी उनके परिवार वाले नहीं चाहते. सोनू की शादी अभिनव नाम के लड़के से उसके परिवार वाले कराने का सोच रहे. वह सोनू को देखने आता है और उसका रिश्ता सोनू के साथ फिक्स हो जाता है. यहां तक की उन दोनों की परिवार वालों के सामने सगाई भी हो जाती है. सगाई के बारे टप्पू को उसके दोस्त गोगी, गोली और पिंकू जाकर बता देते हैं. टप्पू का तो मानो दिल ही टूट जाता है.

टप्पू के साथ कैसे भागेगी सोनू?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भिड़े के सामने सोनू अपनी फ्रेंड से फोन पर बात करती है. हालांकि फोन के दूसरे साइड टप्पू और उसके सारे दोस्त होते हैं. वह टप्पू को निराली बनाकर बात करती है और कहती है, हैप्पी बर्थडे निराली. जिसपर टप्पू पूछता है, भिड़े अंकल सामने है. इसके बाद सोनू कहती है कि, पापा भी तुझे हैप्पी बर्थडे कह रहे हैं. सुन ना आज मैं नहीं आ पाउंगी. तुझे पता है ना मेरे पापा कितने स्ट्रिक्ट है. इसपर भिड़े कहते हैं, जाकर आआो. जिसके बाद सोनू एक बैग लेकर अपने घर से निकलती है और पीछे से भिड़े आ जाते हैं. सोनू को छोड़ने के लिए भिड़े अपनी स्कूटी से जाते हैं. सोनू को भिड़े के साथ देखकर टप्पू के चेहरे से रंग उड़ जाता है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों कैसे भागते हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

टप्पू और सोनू ने बनाया प्लान

वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टप्पू और सोनू भाग शादी करने का फैसला करते हैं. टप्पू उससे कहता है कि अब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा है. इसपर सोनू भी उसकी बातों में हां में हां मिलाती है. अब देखना होगा कि क्या दोनों अपने मकसद में सफल हो पाते हैं.