Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर से वापसी पर पुराने टप्पू ने तोड़ी चुप्पी, भव्य गांधी ने खुद बताई सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम भव्य गांधी की फिर से शो में वापसी हो रही, ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. अब इन खबरों को एक्टर ने सिर्फ अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि वह शो में नहीं वापस जा रहे.

By Divya Keshri | November 10, 2025 12:08 PM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार सबसे पहले भव्य गांधी ने निभाया था. भव्य को इस रोल ने घर-घर में पहचान दिलाई. आज भले ही भव्य, असित मोदी के शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन फैंस उन्हें टप्पू के नाम से ही जानते हैं. नौ साल तक एक्टर ने इस किरदार को निभाया और साल 2017 में सीरियल को छोड़ दिया. हाल ही में उनके फिर से शो में वापसी को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर आ रही है. अब इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर भव्य गांधी ने तोड़ी चुप्पी

भव्य गांधी ने जूम/टेली टॉक के साथ एक इंटरव्यू में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी को लेकर एक्टर ने कहा, मैं लोगों से मिल रहे इतने प्यार को देखकर काफी खुश हूं. मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं. दुख की बात है कि मैं शो में वापस नहीं आ रहा हू. एक इंटरव्यू में मैंने कहा था कि मैं शो में जाना चाहता हूं, लेकिन मैं अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जाना चाहता हूं. मैं इस तरह से शो का हिस्सा बनना चाहता हूं कि मैं वहां अपनी फिल्म का प्रमोशन करने जाऊं.”

इस वजह से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जाना चाहते हैं भव्य गांधी

भव्य गांधी ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी फिल्म को प्रमोट करने जाना एक क्लोजर होगा. एक्टर ने कहा, ”क्योंकि जो बंदा जहां से सीख कर निकला है, उसी जगह पर जाकर फिर से अपनी फिल्म को प्रमोट करेगा… ये एक क्लोजर होगा मेरे लिए. एक सर्कल कंप्लीट होगा मेरे लिए. तो सिर्फ ये बात है. इसे गलत तरीके से कहा गया.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा कब शुरू हुआ था?

असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में शुरू हुआ था. शो को 17 साल हो गए. आप इसे सोनी सब चैनल पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू बनने वाली थी ये एक्ट्रेस, बोली- लगभग फाइनल हो गई थी रोल के लिए, इस वजह से हो गई रिजेक्ट