Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन-जेठालाल की बहू बनी थी ये लड़की, टप्पू की ऑनस्क्रीन वाइफ दिखती हैं बेहद ग्लैमरस
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो का एक एपिसोड काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें दयाबेन के बेटे टप्पू की शादी बचपन में हो जाती है. आइए आपको बताते हैं टप्पू की दुल्हन कौन बनी थी.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दर्शकों के फेवरेट शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. कई शोज आए और गए, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा अभी तक चल रहा है. सीरियल के सारे किरदार अब घर-घर पॉपुलर हो चुके हैं और उन्हें लोगों से खूब प्यार भी मिलता है. आज आपको टप्पू की पत्नी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं. दयाबेन एक सपना देखती है, जिसमें उसके बेटे टप्पू की बचपन में टीना से शादी हो जाती है. तो आपको टप्पू की पत्नी नुपुर के बारे में बताते हैं.
कौन बनी थी जेठालाल- दयाबेन के बेटे की दुल्हन
दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में दिखाया गया था कि दयाबेन अपने बेटे टप्पू को लेकर सपना देखती है. वह सपना देखती है कि उसके बेटे की शादी हो गई है. उस वक्त टप्पू के रोल में भव्य गांधी ने निभाया था. जबकि उसकी दुल्हन का रोल नुपुर निमेश भट्ट ने प्ले किया था. नुपुर अब बड़ी होकर काफी खूबसूरत हो गई है. हालांकि अब वह एक्टिंग नहीं करती, बल्कि वह एक कोरियोग्राफर है. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती है. इंस्टा पर उनके 53.7के फॉलोअर्स हैं. वह अपने सोशल मीडियो पर अलग-अलग ब्रांडस को प्रमोट करती है.
नुपुर निमेश भट्ट अब किसी शो में नहीं आती नजर
नुपुर निमेश भट्ट ने सिर्फ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ही काम किया था. इसके अलावा वह किसी और शोज में नजर आई. टप्पू की दुल्हन बनने के अलावा नुपुर तारक मेहता शो में अलग-अलग रोल प्ले किए हैं. वैसे शो में अबतक कई एक्टर्स बदल गए है. टप्पू, सोनू का किरदार अब तक कई बार बदला गया है. इसके अलावा दयाबेन अभी तक शो में वापस नहीं लौटी है और उनका लौटना मुश्किल लग रहा. इसके अलावा तारक मेहता, अंजलि, रौशन भाभी, सोढ़ी का भी किरदार बदल चुका है.
