Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल के सफर पर भावुक हुए मयूर वकानी, रिटायरमेंट को लेकर कह डाली बड़ी बात
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मयूर वकानी ने शो में अपने 17 साल के सफर और रिटायरमेंट को लेकर दिया भावुक बयान दिया. वह बोले- सुंदर का किरदार आत्मा बन चुका है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. शो में दयाबेन के भाई सुंदर की भूमिका निभाने वाले मयूर वकानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने 17 साल के सफर और रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया. आइए बताते हैं सबकुछ.
मयूर वकानी का 17 साल का अनुभव
मयूर वकानी ने इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में कहा कि शो का यह सफर सिर्फ हंसी-मजाक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है. उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि एक महिला कैंसर से जूझ रही थीं और तारक मेहता देखने की उम्मीद ने उन्हें जिंदगी से लड़ने की ताकत दी. महिला ने शो को अपनी दवा बताया और कहा कि यही वजह थी कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हरा सकीं. इस वाकये ने मयूर को गहराई से प्रभावित किया.
रिटायरमेंट को लेकर मयूर का बयान
रिटायरमेंट के बारे में मयूर वाकाणी ने कहा, “लोग सुंदर को ऐसे प्यार करने लगे हैं मानो वो सचमुच आत्मा बन गया हो. गीता कहती है कि आत्मा सिर्फ शरीर बदलती है. उसी तरह, सुंदर का किरदार भी अब आत्मा जैसा हो गया है. अगर एक दिन मैं यहां नहीं भी रहूंगा, तो भी अगर कोई और कलाकार सुंदर का किरदार निभाएगा, तो किरदार का सार वही रहेगा. अगर ईश्वर ने चाहा, तो मैं इस शो के साथ रिटायर होना पसंद करूंगा. लेकिन कल चाहे जो भी हो, मैं ईश्वर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे सुंदर के किरदार के जरिए जीने का मौका दिया और तारक मेहता का भी, जिन्होंने यह विरासत बनाई.”
