Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस शख्स की वजह से मुसीबत में फंसेगा जेठालाल, हाथ आने से पहले ही कैंसिल हो जाएगी डील
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल को कैब वाला जाने वहीं देता. जेठालाल उसे समझाता है, लेकिन वह उसकी बात सुनने को तैयार नहीं होता.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जेठालाल कैब वाले को समझाता है कि वह उसे जाने दे. कैब ड्राइवर उससे 5 हजार रुपये मांगता है. जेठालाल उसे समझाता है उसके पास अभी इतने पैसे नहीं है. वह ड्राइवर कहता है इतने बड़े दुकान के मालिक के पास पैसे नहीं है. जेठालाल उससे कहता है कि आज उसे दुकान जाने दे क्योंकि उसकी मीटिंग है. जेठालाल कहता है वह उसके साथ दुकान चलकर पैसे ले ले. हालांकि वह कैब वाला मना कर देता है.
जेठालाल वक्त पर नहीं पहुंचेगा दुकान
सीरियल में दिखाया जाएगा कि जेठालाल उससे कहता है वह एटीएम चले और वह उसे पैसे निकाल कर दे देगा. दूसरी तरफ दुकान में जेठालाल का वह क्लाइंट इंतजार करता है और बाघा को डील कैंसिल करने की बात करता है. बाघा, जेठालाल को फोन कर इस बारे में बताता है. जेठालाल उसे किसी तरह से रोकने की बात कहता है. नट्टू काका क्लाइंट हुसैन हैदराबादी से कहता है कि पास में एक दरगाह है जहां वह चद्दर चढ़ाकर आ सकते हैं. बाघा कहता है कि जब तक जेठालाल आएंगे, तब तक वह भी दरगाह से वापस आ जाएगा.
डील नहीं हो पाएगा फाइनल
एटीएम से पैसे निकालते वक्त जेठालाल को लगता है कि कही ये ड्राइवर उस लड़के से मिला हुआ तो नहीं है. वह कैब वाले का चाभी लेकर फेंक देता है और वहां से ऑटो लेकर भाग जाता है. ऑटो में बैठने के बाद भी जेठालाल की परेशानियां खत्म नहीं होती. हालांकि जेठालाल जैसे-तैसे करके अपने दुकान पहुंचता है और हुसैन को सारी बात बताता है. हुसैन कहता है कि उसने उससे झूठ तो बोला था ना और वह झूठे लोगों के साथ काम नहीं करता.
