Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के भिड़े बने रिक्शावाला! सड़क पर बैटरी रिक्शा चलाते हुए वीडियो वायरल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 'भिड़े' भाई यानी मंदार चांदवाडकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैटरी रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं.

By Sheetal Choubey | March 9, 2025 9:10 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘भिड़े अब टीचर से अपना प्रोफेशन बदल रह हैं! ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, जिसमें वह बैटरी रिक्शा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं और सवाल कर रहे हैं कि आखिर भिड़े भाई को क्या हो गया है. अब इसपर ‘भिड़े’ यानी मंदार चांदवाडकर ने खुद बताया है कि आखिर वह क्यों रिक्शा चलाने लगे.

मंदार चांदवाडकर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बैटरी रिक्शा चला रहे हैं. इसके नीचे उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा, ‘शूटिंग के बीच मजेदार समय… भिड़े के सखाराम का रिश्तेदार (रिश्तेदार) है ये.. मैं चाहता हूं कि आप इसको कोई अच्छा नाम दे… जिसका नाम अनोखा होगा. उसके कॉमेंट को मैं लाइक करूंगा और उसे अपनी पोस्ट में मेंशन करूंगा..सोचो सोचो.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?