Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की पुरानी अंजलि भाभी इस शो से टीवी पर करेंगी वापसी? हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नेहा मेहता के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. एक्ट्रेस ने 12 सालों तक तारक मेहता शो में काम किया था. लंबे समय से वह टीवी से गायब थी और अब वह एक पॉपुलर सीरियल में नजर आएंगी.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: लोकप्रिय सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नेहा मेहता को फैंस भूल नहीं है. सीरियल में नेहा ने अंजलि मेहता का किरदार निभाया था. साल 2020 में नेहा ने असित मोदी के शो को अलविदा कह दिया था. अब वह शो का हिस्सा नहीं है. अब फैंस उन्हें एक नये शो में देखने वाले है. जी हां, एक्ट्रेस सब टीवी का सीरियल ‘इत्ती सी खुशी’ में नजर आएंगी. चलिए आपको बताते हैं कि उनका किरदार शो में क्या होगा.
‘इत्ती सी खुशी’ में नजर आएंगी नेहा मेहता
एक लंबे समय के बाद नेहा मेहता टीवी की दुनिया में वापसी कर रही है. सुम्बुल तौकीर और रजत वर्मा स्टारर सीरियल ‘इत्ती सी खुशी’ में वह नजर आएंगी. गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल में वह अन्विता की मां का किरदार निभाएंगी. अन्विता की मां लंबे समय से उसके परिवार से गायब है. ऐसे में उसकी मां की वापसी से शो में नया टर्न एंड ट्विस्ट आएगा.
जानें ‘इत्ती सी खुशी’ शो के बारे में
सीरियल ‘इत्ती सी खुशी’ में सुम्बुल तौकीर, अन्विता का लीड रोल निभा रही है. वह एक जिम्मेदार और मजबूत लड़की है, जो अपने चार भाई-बहनों को संभालती है. साथ ही वह अपने शराबी पिता को भी हैंडल करती है, जो दिन भर नशे में डूबा रहता है. अन्विता अपने भाई- बहनों की हर जरुरत को पूरना करने में लगी रहती है. वह दिन-रात कर पैसे कमाती है. अब नेहा मेहता की एंट्री से शो में नया मोड़ आएगा और पता चलेगा कि आखिर वह अपनी फैमिली को क्यों छोड़कर गई थी.
नेहा मेहता ने कब छोड़ा था तारक मेहता का उल्टा चश्मा?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नेहा मेहता ने करीब 1 2 साल तक काम किया था. साल 2020 में उन्होंने सो को क्विट कर दिया. उनके फैसले से उनके चाहने वाले काफी हैरान हो गए थे. बॉम्बे टाइम्स संग एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शो छोड़ने के बाद बताया था कि उनके छह महीनों का बकाया पैसा नहीं मिला है. एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने मेकर्स को कई बार फोन किया था.
