Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर भिड़े मास्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बीच में वो सेट पर आई थीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी पर भिड़े मास्टर यानी एक्टर मंदार चंदवादकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कुछ कहा, आइए डिटेल में बताते हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबका पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि यह टीआरपी चार्ट में अक्सर टॉप 5 में जगह बनाए रखता है. शो के हर किरदार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हमेशा दयाबेन की रहती है.
फैंस को दिशा वकानी की “हे मां, माताजी” वाली आवाज और उनका अनोखा अंदाज आज भी याद है. साल 2017 में दिशा ने शो छोड़ दिया था और तब से लेकर अब तक दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच शो में भिड़े मास्टर का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर ने दिशा के कमबैक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
दिशा वकानी की वापसी पर क्या बोले मंदार चंदवादकर?
शो में ‘आत्माराम भिड़े’ का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने हाल ही में Telly Masala को दिए इंटरव्यू में दिशा वकानी की वापसी पर बात की. उन्होंने बताया, “2017 में हमने आखिरी बार साथ शूट किया था. उस वक्त तक दिशा जी काम कर रही थीं, लेकिन बाद में वो अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं.”
मंदार ने आगे कहा, “हम सभी चाहते हैं कि दिशा जी शो पर वापस आएं, लेकिन रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ जरूरी होती है. उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है, उन्हें ही बेहतर पता है. किस चीज को प्राथमिकता देनी है, यह वही तय कर सकती हैं.”
उन्होंने यह भी बताया कि दिशा वकानी से उनकी कभी-कभी मुलाकात होती है, “बीच में वो सेट पर भी आई थीं और हम सब अच्छे से मिले थे.”
निर्माता असित मोदी ने दिशा वकानी को रिप्लेस करने पर क्या कहा था?
बता दें कि रक्षाबंधन के मौके पर निर्माता असित कुमार मोदी ने दिशा वकानी के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसके बाद फैंस में वापसी की उम्मीद और बढ़ गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में असित मोदी ने कहा था, “हां, ये सवाल मुझसे लोग हमेशा पूछते हैं. सच कहूं तो, जब 2017 में दिशा ने शो छोड़ा था, तो मैं बहुत घबरा गया था. जेठालाल के साथ दया शो का सबसे अहम किरदार था. उनका बोलने का तरीका और एनर्जी पूरे देश में लोकप्रिय हो गए थे. इसलिए मैंने उन्हें बदलने के बारे में कभी नहीं सोचा.”
