Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अनुपमा को पीछे छोड़ तारक शो बना नंबर 1, भिडे़ ने सीरियल की शानदार TRP पर तोड़ी चुप्पी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों अपने भूत वाले ट्रैक की वजह से खूब चर्चा में है. राजन शाही के शो 'अनुपमा' को पीछे छोड़ते हुए शो ने टॉप पोजिशन हासिल की है. शो को मिल रहे प्यार पर आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने एक वीडियो शेयर कर फैंस को धन्यवाद कहा.

By Divya Keshri | June 27, 2025 8:16 AM

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) का ट्रैक इन दिनों बेहद मजेदार है. लेटेस्ट एपिसोड में भूत वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है और इस वजह से ये शो इस हफ्ते टीआरपी में नंबर वन पर है. शो ने राजन शाही के पॉपुलर सीरियल अनुपमा को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. अब शो को दर्शकों से खूब सारा प्यार और सपोर्ट मिलने पर मेकर्स और कास्ट काफी खुश है. आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभा रहे मंदार चंदवादकर ने फैंस को एक वीडियो के जरिया शुक्रिया कहा है.

आत्माराम भिड़े ने शो के ब्लॉकबस्टर टीआरपी पर तोड़ी चुप्पी

मंदार चंदवादकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर पहुंचाने के लिए दर्शकों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, इस वीडियो को बनाने की खास वजह ये है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर आया है. बहुत खुशी की बात है हम सब के लिए, पूरी टीम के लिए. मैं बस यही कहना चाहता हूं आप सभी दर्शकों से कि ये सब आप लोगों की वजह से मुमकिन हुआ है. आप सभी का प्यार इतने सालों से लगातार मिल रहा है. ऊपर वाले से बस यही प्रार्थना है कि ऐसा ही प्यार हमें मिलता रहे. सबसे बड़ा थैंक्यू आप लोगों के लिए है. हम आपसे वादा करते हैं कि हम लोग ऐसे आपका मनोरंजन करते रहेंगे. एक बार फिर से आप सब का धन्यवाद.

फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

मंदार चंदवादकर के वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी पूरी टीम को बधाई. एक यूजर ने लिखा, आपका सीरियल बहुत अच्छा है. एक यूजर ने लिखा, सर भूतनी से डर तो नहीं गए. एक यूजर ने लिखा, चकोरी सबको डरा रही है. आप सब का शो हजार साल तक चले.

यह भी पढ़ें– Box Office Report: काजोल की ‘मां’ ने इस साउथ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दी जोरदार पटखनी, ओपनिंग डे कलेक्शन में छोड़ा इतना पीछे