रिया को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गौरव आर्या ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत केस से लेना-देना नहीं

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से लगातार सीबीआई की पूछताछ जारी है. शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को भी रिया चक्रवर्ती सवाल कर रही है. इसी बीच गौरव आर्या ने सुशांत केस से किसी तरह के संबंध से इंकार किया है. रविवार को गौरव आर्या पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई पहुंचे. गौरव आर्या को ईडी ने सोमवार की सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था. गौरव आर्या के मुताबिक ‘उनकी 2017 में रिया चक्रवर्ती से मुलाकात हुई थी. जबकि, दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से कभी मुलाकात नहीं हुई है.’

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 3:14 PM

सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से लगातार सीबीआई की पूछताछ जारी है. शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार को भी रिया से सीबीआई सवाल कर रही है. इसी बीच गौरव आर्या ने सुशांत केस से किसी तरह के संबंध होने से इंकार किया है. रविवार को गौरव आर्या पूछताछ में शामिल होने के लिए गोवा से मुंबई पहुंचे. गौरव आर्या को ईडी ने सोमवार की सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा था. गौरव आर्या के मुताबिक ‘उनकी 2017 में रिया चक्रवर्ती से मुलाकात हुई थी. जबकि, दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से कभी मुलाकात नहीं हुई है.’

Also Read: Sushant Singh Rajput Case : रिया चक्रवर्ती के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं ? लगातार तीसरे दिन सवालों की बौछार जारी
केस से गौरव आर्या का क्या है कनेक्शन?

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स कनेक्शन निकला है. गौरव आर्या ने रिया के साथ वॉट्सएप चैट में ड्रग्स से जुड़ी बातचीत की थी. उन पर रिया को ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप है. 2017 की चैट में रिया और गौरव के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत का पता चला है. दिल्ली के व्यवसायी गौरव आर्या ने 2017 में गोवा के अंजुना बीच पर एक कैफे शुरू किया था. उनका वाघतोर इलाके में रिसॉर्ट भी है. संगीत के शौकीन गौरव आर्या के पिता भी होटल व्यवसायी हैं. दिल्ली में गौरव के भाई और बहन भी बिजनेस से जुड़े हैं. जबकि, सुशांत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान गौरव आर्या का नाम भी मामले से जुड़ गया है.


रिया के परिवार को मिली है थोड़ी राहत

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती के लिए थोड़ी राहत की खबर है. सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को पहले राउंड में पूछताछ का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनकी उम्र देखते हुए सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए उनके घर जाने वाली है. बताते चलें रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ की है.

Also Read: Sushant Singh Rajput case: मुंबई पुलिस ने बताया- रिया चक्रवर्ती को क्यों दी जायेगी सुरक्षा
सुशांत सिंह की बहनों से भी होगी पूछताछ

सुशांत केस में सीबीआई दिवंगत एक्टर के परिवार वालों से भी पूछताछ करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ के अलावा मीतू से भी पूछताछ करने का फैसला लिया गया है. यह भी हो सकता है कि सीबीआई सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को आमने-सामने बैठाकर सवाल-जवाब करे. सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू 8 से लेकर 12 जून तक उनके साथ थीं. मीतू से पांच दिनों के घटनाक्रम के बारे में पूछा जा सकता है. बता दें 14 जून को मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट से मिला था.

Posted : Abhishek.