Sourav Joshi Wife Face Reveal: यूट्यूबर सौरव जोशी की मंगेतर के चेहरे से मास्क हटा, नाम और फुल फोटो आया सामने
Sourav Joshi Wife Face Reveal: सौरव जोशी ने पहली बार अपनी मंगेतर अवंतिका भट्ट का नाम और चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाया, जिससे फैंस काफी खुश हैं. उनकी पोस्ट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…
Sourav Joshi Wife Face Reveal: अगर आप यूट्यूब व्लॉग्स देखते हैं, तो सौरव जोशी का नाम आपने जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर थोड़ा प्राइवेट रहते हैं. कुछ महीने पहले सौरव की सगाई की जानकारी सामने आई थी. अपने वीडियो के माध्यम से उन्होंने यह एक्सेप्ट भी किया था. उसके बाद उनकी मंगेतर भी कई वीडियो में दिखाई दी थी. हालांकि, उनका नाम और चेहरा साझा नहीं किया गया. वह जब भी वीडियो में दिखीं उनके चेहरे पर मास्क होता था. लेकिन, सौरव ने अब अपने व्यूअर्स की डिमांड पूरी कर दी है. उन्होंने आज पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर का नाम और फेस रिवील किया है. बता दें, सौरव जोशी की मंगेतर का नाम अवंतिका भट्ट है. उन्होंने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज के साथ एक रोमांटिक गाना भी डेडिकेट किया है. उस पोस्ट के नीचे उनके फॉलोअर्स काफी प्यार दिखा रहे हैं.
कौन हैं अवंतिका भट्ट?
अवंतिका भट्ट के नीजी जीवन के बारे में सोशल मीडिया पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. उनके इंस्टा प्रोफाइल पर भी सिर्फ उनकी 6-7 तस्वीरें हैं.
सौरव जोशी के बारे में…
सौरव शुरू से ही एक बेहतरीन आर्टिस्ट रहे हैं. फाइन आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले सौरव ने 2017 में अपना पहला चैनल “Sourav Joshi Arts” शुरू किया, जहां वो अपनी स्केचिंग और ड्राइंग के वीडियो डालते थे. इस चैनल की सफलता ने उन्हें सिल्वर प्ले बटन दिलाया. लेकिन असली पहचान उन्हें 2019 में शुरू किए गए “Sourav Joshi Vlogs” से मिली, जिसमें वो अपने रोजमर्रा की जिंदगी, परिवार, ट्रैवल और गांव की झलक दिखाते हैं. खासकर लॉकडाउन के दौरान की गई “365 दिन, 365 व्लॉग” चैलेंज ने उन्हें रातोंरात सुपरहिट बना दिया.
भारत के टॉप यूट्यूबर्स में आते हैं सौरव
आज सौरव भारत के टॉप यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं. करोड़ों लोग उनके चैनल फॉलो करते हैं और उनके वीडियो अरबों बार देखे जा चुके हैं. उनकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है उनकी सादगी, उनका परिवार, खासकर छोटा भाई पियूष और मां जी. उनकी पहाड़ी जिंदगी का खुला, साफ-सुथरा अंदाज. इसके अलावा, सौरव अपने लग्जरी कार कलेक्शन के लिए भी काफी फेमस हैं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Trailer X Review: रणवीर की दहाड़ और अक्षय खन्ना के सनकी अंदाज ने सबको हिलाया, जानिए X पर मूवी पास या फेल?
