The Kapil Sharma Show: छलक उठे सोनू सूद के आंसू, जब प्रवासी मजदूरों ने कही ये बात… VIDEO

Sonu Sood teary eyed got emotional on The Kapil Sharma Show: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के बाद शुरू हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के पहले एपिसोड में नजर आयेंगे. सोनू सूद मजबूर मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का नेक काम किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 2:20 PM

The Kapil Sharma Show: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के बाद शुरू हो रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के पहले एपिसोड में नजर आयेंगे. सोनू सूद मजबूर मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं जिन्‍होंने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का नेक काम किया. शो का ये खास एपिसोड इस वीकेंड प्रसारित किया जाएगा. अब इस एपिसोड का टीजर वायरल हो रहा है जिसमें सोनू सूद मजदूरों की बात सुनकर भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं.

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सोनू सूद, द कपिल शर्मा शो के मंच पर नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्‍शन में लिखा गया,’ लाखों लोगों को उनके घर पहुंचाकर बने सोनू सूद, देश के दिलों के असली सुपरस्‍टार! और अब आ रहे हैं वो #TheKapilSharmaShow! पर, नये एपिसोड में.’ इस पोस्‍ट में यह भी बताया गया है कि यह एपिसोड 1 अगस्‍त शनिवार और फिर रविवार को रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा.

बता दें कि सोनू सूद ने न सिर्फ इन मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद की है, बल्कि उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए उनकी आर्थिक सहायता भी की. प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने को लेकर सोनू देशभर में चर्चित हो गए हैं. इस शो में उन्होंने अपने प्रवासी रोजगार ऐप को शुरू करने के पीछे का विचार बताया, जो उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है.

Also Read: Pravasi Rojgar App: प्रवासियों को घर पहुंचाने के बाद अब उनको नौकरी दिलाने के मिशन पर सोनू सूद

शो के दौरान जब कपिल ने इस बारे में जानना चाहा तो सोनू ने कहा, “मजदूरों के लिए यात्रा का इंतजाम करने के दौरान मैंने उनसे पूछा था कि वो वापस कब लौटेंगे या फिर वो वापस लौटेंगे भी या नहीं. इस पर मुझे सभी से एक जैसा जवाब मिलता था कि यदि उन्हें काम मिला तो वो लौट आएंगे, नहीं तो वो अपने शहर में ही कुछ काम ढूंढ लेंगे. इससे मैं सोच में पड़ गया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं खुद इंजीनियरिंग का विद्यार्थी रह चुका हूं और इसलिए मैंने अपनी टीम के साथ इस बात पर काम शुरू किया कि इन मजदूरों को ऐप के जरिए कैसे काम मिल सकता है. इस ऐप को तैयार करने में हमें 2-3 महीने लग गए. इस ऐप पर किसी भी राज्य का कोई भी व्यक्ति अपनी कुशलता संवार सकता है और किसी दूसरे राज्य में जाकर अपने लायक काम हासिल कर सकता है. जब तक यह एपिसोड प्रसारित होगा, तब तक इस ऐप के जरिए 1 – 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका होगा.”

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version