VIDEO : इटली में फंसी हैं सिंगर Shweta Pandit, वो जो बता रही हैं सुनना बेहद जरूरी

Shweta Pandit Video : इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है. इटली में कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद से मंगलवार को दूसरा ऐसा दिन है जब सबसे अधिक मौतें हुई है. इस तबाही के बीच बॉलीवुड सिंगर श्‍वेता पंडित इटली में हैं.

By Budhmani Minj | March 25, 2020 1:52 PM

इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही दो दिनों से मृतकों के आंकड़ों में कमी से महामारी पर काबू पाने की उम्मीद को भी झटका लगा है. इटली में कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद से मंगलवार को दूसरा ऐसा दिन है जब सबसे अधिक मौतें हुई है. इस तबाही के बीच बॉलीवुड सिंगर श्‍वेता पंडित इटली में हैं. अब उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है और अपना दर्द बयां किया है.

उन्‍होंने वीडियो में कहा,’ नमस्‍कार दोस्‍तों, पिछले कुछ हफ्तों में आपने सुना होगा कि कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. इतना कि भारत ने 21 दिन का लॉकडाउन जारी कर दिया. एक चीज जो मैं आपको बताना चाहू्ंगी जो मेरी आंखों देखी है, वो यह है कि कोरोना वायरस ने सबसे ज्‍यादा जहां आफत मचाई, लोगों की जानें ली, मैं इस वक्‍त उसी देश में हूं. इटली में.’

कब हुआ… किससे मिलने से हुआ…?

उन्‍होंने आगे कहा,’ दोस्‍तों, मैं खुद पिछले एक महीने से कमरे से बाहर नहीं निकली हूं. उससे पहले जब यहां की सरकार ने यहां लॉकडाउन अनाउंस किया था, क्‍योंकि हमें जब पता चला कि ऐसी बीमारी यहां फैल चुकी है जिसका हमें पता भी नहीं कि यह कब हुआ, किससे मिलने से हुआ, ये एक साधारणा सा सर्दी-जुकाम है या कुछ और… जब तक आदमी अपने डॉक्‍टर के पास जाता है, अस्‍पताल जाता है, तब उसे पता चलता है कि उसे आईसीयू की जरूरत है, उसे ऑक्‍सीजन की जरूरत है. फिर थोड़े दिन बाद उसकी मौ‍त हो जाती है. इतना खतरनाक है ये.’

सिर्फ एंबुलेंस की आवाज आती है…

श्‍वेता पंडित ने कहा,’ यह मजाक नहीं है दोस्‍तों, ये कोई पिकनिक मनाने या छुट्टी की बात नहीं है. बहुत ही दुख के साथ मैं कह रही हूं कि यहां इटली में मैंने देखा है आपने खबरों में पढ़ा होगा. हजार दो हजार नहीं 8 हजार लोगों की जान जा चुकी है. मैं जब सुबह उठती तो सिर्फ एंबुलेंस की आवाज आती है. बहुत दुख हो रहा है. भारत से मेरी लिए लगातार फोन आ रहे हैं, मैं ठीक हूं और आप सभी की दुआओं की शुक्रगुजार हूं.’

इटली में कैसे फैला ?

श्‍वेता पंडित ने कहा,’ मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि यह इटली में कैसे फैला. यहां इतनी तदाद में लोग मर रहे हैं. सच मायने में हमें नहीं पता कि चीन से इटली में यह कैसे फैला और इतनी तदाद को कैसे इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन जब हमें इसके बारे में पता चला, हमने पढ़ा, तब तक यह लाखों लोगों को हो चुका था.’

नहीं चाहती वायरस भारत मैं फैले…

उन्‍होंने कहा,’ मैं नहीं चाहती यह भारत मैं फैले. मैं खुद होली में अपने परिवार के पास जानेवाली थी. मैं यहां अपने पति के साथ हूं. मैं अपने माता-पिता को भी काफी मिस कर रही हूं. मन तो था कि उसी दिन फ्लाइट से भारत चली जाती लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैं ऐसा इसलिए किया कि कहीं मुझे ये वायरस न हो जाये और मुझसे मेरे देश पहुंच जाये. यह फैसला मेरा था. मुझे किसी गवर्नमेंट नहीं कहा और न ही मुझे कोई लेटर दिया गया कि आपको नहीं जाना है. मैंने खुद सोचा अपनी सुरक्षा के बारे में और साथ ही आपकी सुरक्षा के बारे में. घर पर रहे, स्‍वस्‍थ रहें, हाथ धोयें, परिवारवालों से भी थोड़ा दूर रहके बात कीजिए, दोस्‍तों से फोन पर यह वीडियो कॉल पर बात किजिए, कुछ पढिऐ, म्‍यूजिक सुनिए… आराम किजिए, जय हिंद…’