Harshdeep Kaur Baby: सिंगर हर्षदीप कौर ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीर शेयर कर बोलीं- ‘जूनियर सिंह आ गया’

Harshdeep Kaur Baby: सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) मां बन गई हैं. हर्षदीप कौर के फैंस काफी खुश हैं. हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है. फेमस सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) और उनके परिवार को जिस दिन का इंतजार था, वह घड़ी आ गई. हर्षदीप ने बेटे को जन्म (Harshdeep Kaur welcomes baby boy) दिया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने मंगलवार यानी 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2021 3:59 PM

सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) मां बन गई हैं. हर्षदीप कौर के फैंस काफी खुश हैं. हर्षदीप कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है. फेमस सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur) और उनके परिवार को जिस दिन का इंतजार था, वह घड़ी आ गई. हर्षदीप ने बेटे को जन्म (Harshdeep Kaur welcomes baby boy) दिया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है. उन्होंने मंगलवार यानी 2 मार्च को बेटे को जन्म दिया है.

हाल ही में अनुष्का और करीना ने भी दिया है बेबी को जन्म

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने बेटी को जन्म दिया है. वहीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी दूसरी बार मम्मी बन गई हैं.

सिंगर ने सोशन मीडिया पर पति के साथ बेटे की शेयर की तस्वीर

उन्होंने एक तस्वीर शेयर की पोस्ट लिखा है- इस तस्वीर पर लिखा है- लड़का हुआ. उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा- ‘थोड़ा सा स्वर्ग बस धरती पर उतर आया और हमें मम्मी और डैडी बना दिया. हमारा जूनियर ‘सिंह’ आ गया है और इससे ज्यादा हम खुश नहीं हो सकते.’

इन फिल्मों के लिए आवाज दे चुकी हैं हर्षदीप

हर्षदीप के गानों की बात करें तो उन्होंने अब तक कई हिट गाने गाए हैं। उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना साल 2003 में फिल्म ‘आपको पहले भी कहीं देखा है’ में गाया था। वह कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं. उन्हें पहचान रॉकस्टार के गाने ‘कतिया करूँ’ से मिली थी. इसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा निर्देशित जब तक है जान का हीर गाना गाया जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ. हर्षदीप बॉलीवुड में अब तक कई गानों में अपनी आवाज दे चुकीं हैं. हर्षदीप कौर एमटीवी वीडियो गागा 2001 की भी विजेता रह चुकीं हैं.

बचपन से ही थी संगीत की दिलचस्पी

अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में अपनी गायिकी से हर्षदीप ने खुद को लीडिंग सिंगर्स में शुमार कर चुकी हैं. हर्षदीप को बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी, उन्होंने महज छ साल की उम्र में संगीत की तालीम हासिल करना शुरू कर दी थी. उन्होंने भारतीत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दिल्ली संगीत रंगमंच के लोकप्रिय सिंह ब्रदर्स उर्फ़ श्री तेजपाल सिंह से हासिल की है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version