Corona के कारण Salman Khan की राधे की रिलीज पर संकट के बादल, नहीं हो पाएगी ईद पर रिलीज!

Salman Khan- सारी फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है और कुछ फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब खबर आ रही है कि सलमान खान मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे ईद पर रिलीज होना मुश्किल हो सकता है.

By Divya Keshri | April 7, 2020 1:41 PM

कोरोना वायरस ने पूरे देश में कहर मचा रखा है. इससे बचने के लिए पीएम मोदी ने देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसी कारण सारी फिल्मों की शूटिंग बंद पड़ी है और कुछ फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब खबर आ रही है कि सलमान खान मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे ईद पर रिलीज होना मुश्किल हो सकता है.

Also Read: फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां Corona Positive, परिवार के लोगों को रखा गया अलग

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, राधे का फाइनल शेड्यूल अभी पूरा होना बाकी है. जब हालात सामान्य होंगे तभी फिल्म का शूट पूरा हो पाएगा. दूसरी तरफ, सलमान खान से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म का शूट पहले ही खत्म होने वाला था. लेकिन कोरोना की वजह से थाईलैंड शूट कैंसल करना पड़ा. इसे मुंबई में शिफ्ट किया गया. आखिर में 8-10 दिन का शूट बचा था. इसमें पैचवर्क, सलमान-दिशा का सॉन्ग शामिल था. लेकिन तभी ऐलान हुआ कि 19 मार्च से कोई शूटिंग नहीं होगी. फिर 24 मार्च को पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. इससे सलमान की फिल्म का काम अधूरा रह गया.

अब अगर 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म भी हो जाता है और शूटिंग शुरू हो जाती है तो भी 22 मई से पहले पहले तक सभी काम निपटा कर फिल्म रिलीज करना बड़ी चुनौती होगी. ईद संभवत: 23 मई को हो, ऐसे में टीम को 40 दिनों में काम निपटाना होगा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल फार्म हाउस पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन के कारण सलमान खान अपनी बहन की फैमिली संग पनवेल वाले फार्महाउस में ठहरे हैं. हाल ही में सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सोहेल खान के बेटे और अपने भतीजे निर्वान खान के साथ बैठे हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में ही सलमान खान कबूल करते हैं कि वो बुरी तरह डर गए हैं. सलमान खान इस वीडियो में कहते हैं कि ‘हम लोग यहां पर आए थे कुछ दिनों के लिए और अब हम यहीं पर हैं, तो हम लोग तो भई डर गए हैं. निर्वान सोहेल के बेटे हैं, इन्होंने अपने पिता को 3 हफ्तों से नहीं देखा और मैंने भी अपने पिता को तीन हफ्ते से नहीं देखा. हम लोग यहां पर हैं और मेरे पिता अकेले घर पर हैं’.

सलमान खान आगे कहते हैं, ‘आपको वो डायलॉग याद है? जो डर गया समझो मर गया…लेकिव वो यहां पर लागू नहीं होता. हम लोग डर गए और बड़ी बहादुरी से कह रहे हैं कि हम लोग डर गए हैं. आप लोग भी ज्यादा ब्रेव मत बनें.

इस पर निर्वान खान कहते हैं कि ‘बहादुरी दिखाने से बेहतर होगा कि आप सभी घर पर ही रहें. किसी भी तरह के कॉन्टेक्ट से बचें. मुझे लगता है कि जितना हम घर पर रहेंगे उतनी ही जल्दी ये सब ठीक होगा’. सलमान खान कहते हैं कि ‘जो डर गया समझो बच गया और उसने बहुत सारे लोगों को बचाया भी’.

Next Article

Exit mobile version