Sagar Bedardi New Magahi Song: रील्स पर छा रहा मगही गाना ‘चुड़िया हरी हरी गे’, सागर बेदर्दी की आवाज ने जीता फैंस का दिल

Sagar Bedardi New Magahi Song: वेव म्यूजिक का नया मगही गाना ‘चुड़िया हरी हरी गे’ सागर बेदर्दी की आवाज में रिलीज हो गया है. प्यार और हरी चूड़ियों की कहानी कहता यह रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें इस गाने के बारे में…

By Aniket Kumar | January 17, 2026 12:15 PM

Sagar Bedardi New Magahi Song: मगही गाना सुनने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. वेव म्यूजिक ने 15 जनवरी 2026 को अपना नया मगही रोमांटिक गाना ‘चुड़िया हरी हरी गे’ रिलीज कर दिया है. इस गाने को लोकप्रिय गायक सागर बेदर्दी ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. गाने में प्यार की मासूम भावनाएं और हरी चूड़ियों का आकर्षण बड़े सलीके से दिखाया गया है. करीब 4 मिनट के इस सॉन्ग में खास बात ये है कि सागर बेदर्दी ने सिर्फ गाया ही नहीं, बल्कि इसके बोल भी खुद लिखे हैं. गाने का म्यूजिक अमित गुप्ता ने दिया है, जो इसे सॉफ्ट और दिल को सुकून देने वाला बनाता है. वहीं वीडियो को कौशल बबुआ ने डायरेक्ट किया है, जिसमें कहानी और विजुअल्स दोनों ही लोगों को पसंद आ रहे हैं. रिलीज होने से लेकर अब तक (खबर लिखे जाने तक) इस गाने को यूट्यूब पर करीब 54 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

गाने पर खूब बन रहा रील्स

इससे पहले सागर बेदर्दी ‘मोबईलवा में चेहरवा दस बार गे’ जैसे हिट गाने दे चुके हैं, जिसे फैंस ने खूब सराहा था. अब नया गाना ‘चुड़िया हरी हरी गे’ भी रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाने लगा है और रील्स के जरिए तेजी से वायरल हो रहा है. गाने की लाइनों “हियौ से प्यार बड़ी गे, चुड़िया हरी-हरी गे” के जरिए हीरो अपने दिल की बात अपनी प्रेमिका से कहता नजर आता है और उसकी खूबसूरती की तारीफ करता है. प्यार, इमोशन और लोकल फ्लेवर से भरा ये गाना मगही श्रोताओं को खूब भा रहा है.

ये है पूरा गाना

इन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है गाना

यह सॉन्ग Spotify, Gaana, Jio Saavn और Apple Music जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जहां मगही और भोजपुरी गानों के शौकीन इसे आसानी से सुन सकते हैं. वेव म्यूजिक की यह नयी पेशकश मगही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और यादगार सॉन्ग बनती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: Holi Special New Magahi Song: माघी होली से पहले आशिष यादव का “तोर घर सोहर ना होलो” गाना रिलीज, इंटरनेट पर मचाया धमाल