सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल

सचिन पंडित शुरुआत में वीडियो का निर्माण करने वाले निर्माताओं की मदद करते थे. उनके चैनल के लिए वे अपने वीडियो सामग्री को भेजते थे. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब की ओर रुख किया और अपने अद्भुत कंटेंट से लाखों लोगों को प्रेरित किया.

By Budhmani Minj | September 15, 2022 2:42 PM
undefined
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल 6

यूट्यूब की दुनिया में सबसे सफल संगीतकार सचिन पंडित अब भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रियलिटी शो Bigg Boss में जाना चाहते हैं. Bigg Boss का 16 वां सीजन अगले महीने से शुरू होने वाला है. उनका कहना है कि बिग बॉस पर कौन नहीं जाना चाहेगा. यह देश का सबसे पसंदीदा शो है और इसे पूरे देश में देखा जाता है. यहाँ से अपनी प्रतिभा को एक अलग पहचान मिलती है. मेरी ख्वाहिश है कि मैं इसका हिस्सा बनूं.

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल 7

सचिन आज ग्लोबल डिजिटल वर्ल्ड यूट्यूब से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है, जिसके बाद अब वे बिग बॉस की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कंपीटीशन के इस दौर में अपने कौशल और हुनर से यूट्यूब पर अपने लिए संभावनाओं की तलाश की और इस प्लेटफॉर्म पर अपना करियर बनाया. आज वे यूट्यूब पर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल 8

उन्होंने यूट्यूब पर न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि वे युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत भी बन गए हैं. सफलता आसानी से नहीं मिलती. यही संगीतकार सचिन पंडित के साथ भी हुआ. उन्हें भी इस क्षेत्र में सफल होने के लिए कई उतार – चढ़ाव से होकर गुजरना पड़ा.

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल 9

बता दें कि सचिन पंडित शुरुआत में वीडियो का निर्माण करने वाले निर्माताओं की मदद करते थे. उनके चैनल के लिए वे अपने वीडियो सामग्री को भेजते थे. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब की ओर रुख किया और अपने अद्भुत कंटेंट से लाखों लोगों को प्रेरित किया.

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहते हैं सचिन पंडित, सुपरस्टार को मानते है अपना रोल मॉडल 10

सचिन पंडित ने एक लोकप्रिय यूट्यूबर होने के साथ-साथ जानेमाने गाने को Lofi संगीत में बदल दिया. उनके इस प्रयास की खूब सराहना हुई. उन्होंने यूट्यूब पर अपनी जर्नी कोविड महामारी के वक्त शुरू की थी, जो अनवरत आगे बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version