Ronit Roy: ‘प्लीज मुझे भूलना मत…’, दमदार एक्टर रोनित रॉय ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
Ronit Roy: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों में से एक रोनित रॉय ने अचानक एक बड़ा फैसला ले लिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. साथ ही फैंस से माफी भी मांगी है. पढे़ं उन्होंने क्या फैसला लिया है?
Ronit Roy: एक्टर रोनित रॉय, जिन्हें टीवी और फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की वजह से लोग बेहद पसंद करते हैं, उन्होंने अचानक एक ऐसा कदम उठाया है जिससे फैंस थोड़े हैरान हो गए हैं. रोनित ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बताया कि वो कुछ समय के लिए डिजिटल दुनिया से दूरी बनाने वाले हैं.
उन्होंने अपने नोट में लिखा कि वो काफी समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते आए हैं और फैंस के कमेंट्स, मैसेज और पोस्ट्स पर नजर भी रखते हैं. लेकिन अब वो जिंदगी के उस दौर में हैं, जहां उन्हें अपने लिए और अपने परिवार के लिए कुछ नया सोचने की जरूरत है. उनका कहना है कि वो अपनी जिंदगी में एक नया रास्ता ढूंढना चाहते हैं. ऐसा रास्ता जो उन्हें बेहतर इंसान बनाए, बेहतर रिश्ते निभाने में मदद करे और एक्टर के रूप में भी उन्हें मजबूत बनाए.
खुद का नया वर्जन ढूंढना चाहते हैं रोनित
रोनित ने बताया कि ये फैसला आसान नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह डिजिटल वर्ल्ड से दूर रहकर मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर खुद को मजबूत करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो खुद का एक बेहतर और नया वर्जन ढूंढना चाहते हैं, और उम्मीद करते हैं कि जब वो वापस आएंगे तो लोग उन्हें पहले से ज्यादा पसंद करेंगे.
“भूलियेगा नहीं…”
पोस्ट के आखिर में उन्होंने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया पर वो बिल्कुल नहीं दिखेंगे. कितना समय लगेगा, ये वो खुद भी नहीं जानते. लेकिन उन्होंने भावुक होकर कहा कि उनके फैंस उनका प्यार भूलें नहीं, क्योंकि वो जल्द ही अपनी पर्सनल गोल्स पूरे करके वापस लौटेंगे.
