Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 की ट्रॉफी का पहला लुक हुआ रिवील, चमक और डिजाइन ने खींचा सबका ध्यान

Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 की ट्रॉफी का पहला लुक सामने आ गया है. यह चमचमाती, डायमंड-स्टडेड ट्रॉफी शो के ग्लैमर और भव्यता को बखूबी दर्शाती है. फैंस इसकी डिजाइन और चमक देखकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं.

By Pushpanjali | December 5, 2025 8:13 AM

Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 की ट्रॉफी का पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है और फैंस इसे देखकर हैरान रह गए हैं. यह ट्रॉफी पूरी तरह डायमंड-स्टडेड और चमचमाती है, जो शो के ग्लैमर और भव्यता को पूरी तरह से दर्शाती है. ट्रॉफी के डिजाइन में हर छोटे-छोटे डिटेल पर ध्यान दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं, और इसे देखकर दर्शकों में उत्साह और चर्चा का नया दौर शुरू हो गया है. ऐसा लग रहा है कि इस ट्रॉफी की चमक और स्टाइल शो के अगले सीजन की धमाकेदार शुरुआत का संकेत दे रही है.

मालती चाहर मिड-वीक एविक्शन में हुईं बाहर

Bigg Boss सीजन 19 आखिरकार पिछले हफ्ते अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ गया, और दर्शकों ने इस सीजन के ड्रामा, हलचल और एंटरटेनमेंट को मिस किया. बस पिछले हफ्ते ही आशनूर कौर और शहबाज बादेशा शो से बाहर हुए थे, जिससे शो के टॉप छह कंटेस्टेंट्स बचे थे. इन फाइनलिस्ट्स ने हाल ही में मीडिया के साथ ग्रिलिंग सेशन भी फेस किया, और हालिया एपिसोड में हाउस के अंदर एक पूरा ‘रोस्ट नाइट’ भी देखने को मिला. लेकिन Bigg Boss के हाउस में, खासकर फिनाले के इतने करीब, क्या सब कुछ शांत रह सकता है? बिल्कुल नहीं. हालिया एपिसोड में टॉप छह कंटेस्टेंट्स अब टॉप पांच में बदल गए, और वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली मालती चाहर एलीमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट रही.

टाॅप 5 फाइनलिस्ट्स

फिलहाल, Bigg Boss 19 की ट्रॉफी के लिए मुकाबला कर रहे पांच फाइनलिस्ट्स हैं अमाल मलिक, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल और फरहान भट्ट.

यह भी पढ़ें: Fact Check: 62 की उम्र में दूल्हा बने संजय मिश्रा? जानें महिमा चौधरी के संग शादी के वायरल वीडियो का पूरा सच