Friday OTT Release: बोरियत को करें अलविदा, इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज होंगी 7 दमदार फिल्में और सीरीज, देखें लिस्ट

Friday OTT Release: यह फ्राइडे OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि एक साथ 7 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. नेटफ्लिक्स, जी5, सोनी लिव, जियो हॉटस्टार और अहा पर रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, क्राइम और हॉरर से भरपूर कंटेंट उपलब्ध होगा.

By Shreya Sharma | December 4, 2025 2:23 PM

Friday OTT Release: इस फ्राइडे यानी 5 दिसंबर 2025 को OTT प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त धमाका होने वाला है. इस बार आपके वीकेंड एंटरटेनमेंट का लेवल कई गुना बढ़ने वाला है क्योंकि इस बार एक नहीं, बल्कि 7 फिल्में और सीरीज एक साथ रिलीज हो रही हैं. रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी, हॉरर और क्राइम हर मूड के लिए कुछ न कुछ खास कंटेंट आ रहा है. ठंड के मौसम में हाथ में चाय के कप के साथ में ये नई रिलीज परफेक्ट वीकेंड प्लान बन सकती है. इसी बीच आइए जानते हैं कि इस शुक्रवार किस प्लेटफॉर्म पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा. 

जे केली – नेटफ्लिक्स

जॉर्ज क्लूनी और एडम सैंडलर की ये कॉमेडी फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो हल्की-फुल्की कहानी और फील-गुड मोमेंट्स पसंद करते हैं. फिल्म एक उम्रदराज फिल्म स्टार और उसके मैनेजर की यूरोप यात्रा दिखाती है. सफर के बीच दोनों अपनी पुरानी जिंदगी, रिश्तों और फैसलों पर दोबारा सोचते हैं.

द गर्लफ्रेंड – नेटफ्लिक्स 

रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट रही थी. अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिससे वे दर्शक भी इसे देख पाएंगे जो थियेटर में मिस कर बैठे थे. फिल्म की कहानी रिलेशनशिप, इमोशन्स और टूटते-बनते रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है.

द ग्रेट प्री-वेडिंग शो – जी5

थिरुवीर स्टारर यह फिल्म एक सिंपल लेकिन दिल को छू जाने वाली ग्रामीण कहानी है. सिनेमाघरों में इसकी कहानी और एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. 

डाइस इरा – जियो हॉटस्टार 

राहुल सदाशिवन और प्रणव मोहनलाल का यह प्रोजेक्ट सस्पेंस और डर का तगड़ा डोज लेकर आता है. डाइस इरा में मनोवैज्ञानिक थ्रिल, रहस्य और खतरनाक मोड़ लगातार आपको सीट से चिपकाकर रखेंगे. जियो हॉटस्टार इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे एंजॉय कर सकें.

स्टीफन – नेटफ्लिक्स 

गोमती शंकर, माइकल थंगादुरई और स्मृति वेंकट की यह तमिल थ्रिलर अब पूरी तरह तैयार है. स्टोरी में ट्विस्ट, थ्रिल और शानदार परफॉर्मेंस भी है, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी.

कुत्तरम प्यूरिनधवन – सोनी लिव 

यह फिल्म एक गंभीर और मजबूत कहानी के साथ आती है. पशुपति इसमें भास्कर नाम के पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं, जो एक मुश्किल केस में उलझ जाता है. जैसे-जैसे केस खुलता है, सस्पेंस और बढ़ता जाता है.

धूलपेट पुलिस स्टेशन – अहा 

इस एक्शन फिल्म में अश्विन कुमार इसमें असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की दमदार भूमिका में हैं और उनका साथ पदिनी कुमार, प्रीति शर्मा, श्रीथु कृष्णन और गुरु लक्ष्मणन दे रही हैं. जेश्विनी जय के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब अहा पर डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Border 2 Movie: खत्म हुई ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, अहान शेट्टी ने शेयर की कई तस्वीरें, लिखा- मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: प्रेम के साथ ससुराल छोड़ मुंबई भागेगी राही, अनुपमा के पीठ पीछे रजनी खेलेगी बड़ा दांव

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बेटे अयान लाल और फरहाना भट्ट के रिश्ते पर कुनिका सदानंद का बड़ा खुलासा, कहा- वह दिल की अच्छी लड़की है