Padmaavat से लेकर Devdas तक, इन रोमांटिक फिल्मों को OTT पर देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Romantic Films: लव स्टोरी देखना किसे पसंद नहीं है, हर कपल अपनी पार्टनर के साथ ऐसी मूवी देखना चाहते हैं. ऐसे में आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे देखकर आपको वाकई में मजा आ जाएगा.

By Ashish Lata | April 11, 2024 2:13 PM

Romantic Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी ऐतिहासिक फिल्में बनी है, जिसमें दो लोगों के प्यार को बखूबी दिखाया गया है, उनकी लाइफ में कितनी दिक्कते आ सकती है और अंत में वे एक दूसरे से मिलेंगे की नहीं, ये सस्पेंस भी रहता है. तो चलिए आज आपको ऐसी फिल्मों के नाम बताते हैं, जो एवरग्रीन है और आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.

Samrat prithviraj

सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, जो मुहम्मद गोरी को दुश्मन बनाता है, जब वह उसके भाई मीर हुसैन की मदद करता है. फिल्म पृथ्वीराज के साहस और बलिदान के साथ-साथ राजकुमारी संयोगिता के साथ उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी को भी दर्शाती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Laila majnu

लैला मजनू
लैला मजनू आज के समय की एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है. जिसमें दो लोग प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन अपने परिवारों की वजह से वह एक नहीं हो पाते हैं. इस मूवी को आप जी5 पर देख सकते हैं.

Padmaavat

पद्मावत
ऐतिहासिक फिल्मों में से एक, पद्मावत, रानी पद्मावती के जीवन को दिखाता है. वह अपने पति के साथ खुश से जीती है, हालांकि स्थिति तब बिगड़ जाती है जब क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी उसकी सुंदरता पर मोहित हो जाता है. इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Ram leela

गोलियों की रासलीला राम-लीला
गोलियों की रासलीला राम-लीला में दीपिका और रणवीर को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, हालांकि दोनों के परिवार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहते हैं. आप इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Jodha akbar

जोधा अकबर
जोधा अकबर 16वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म है. यह जोधा बाई नाम की एक राजपूत राजकुमारी और अकबर नाम के एक मुस्लिम सम्राट के बारे में है. वे राजनीति के कारण शादी कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ, वे वास्तव में एक-दूसरे की परवाह करने लगते हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Devdas

देवदास
देवदास फिल्म तो लगभग सभी ने ही होगी. ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे पारो से प्यार होता है, लेकिन उनके परिवार वालों की दुश्मनी के कारण इनकी प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाती है, और देव की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इस कल्ट मूवी को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.

Read Also- Friendship Based Films: दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं क्वॉलिटी टाइम, तो अभी OTT पर देखें ये 7 मजेदार फिल्में

Next Article

Exit mobile version