Rise And Fall में इग्नोर होने पर कंटेस्टेंट्स पर भड़के पवन सिंह, कहा- ‘मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा’
Rise And Fall: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे है. 6 सितंबर को शुरू हुए इस शो में करीब 16 सेलेब्स ने एंट्री ली है. इसी बीच पवन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जूनियर सेलेब्स पर नाराज नजर आ रहे है.
Rise And Fall: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. यह शो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस से कम नहीं है. इसमें भी आपको झगड़ा और कई सेलिब्रिटी के बीच अनबन देखने को मिलेगी. शो में आने के बाद ही पवन सिंह ने अपनी मौजूदगी का असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसी बीच पवन सिंह के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें पवन सिंह का गुस्सा और नाराजगी साफ नजर आ रही है.
पवन सिंह ने बताई अपनी वैल्यू
शो के समय जूनियर्स सेलेब्स ने उन्हें कम समझा, जिसपर पवन सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कहा कि उन्हें भले ही कम समझा जाए, लेकिन वो चुप रहकर भी टीआरपी लाने का दम रखते हैं. एक क्लिप में पवन ने कहा, “माना कि मैं जीरो हूं, लेकिन इस शो में पवन सिंह की क्या वैल्यू है, क्या महत्व है, यह भूलना नहीं चाहिए.”
पवन सिंह की टीआरपी
वहीं दूसरे क्लिप में पवन सिंह नयनदीप के साथ बातचीत करते नजर आए, जिसमें उन्होंने कहा, “तुम 5 घंटे चिल्लाओगे और मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा. फिर भी मेरी उस 30 सेकंड की टीआरपी ज्यादा होगी. यह मेरा घमंड नहीं है, मैंने इस मुकाम तक आने के लिए काफी मेहनत की है और ऑडियंस मुझे हमेशा प्यार देती रही है.”
बिग बॉस से ज्यादा है एंटरटेनिंग
पवन सिंह की यह बात दर्शकों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. उनका आत्मविश्वास और मेहनत का अंदाज साफ दिख रहा है. शो में पवन सिंह की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और दर्शक उनकी एक्टिंग और दमदार परफॉर्मेंस को खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि ‘राइज एंड फॉल’ बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो की तुलना में ज्यादा एंगेजिंग और मनोरंजक साबित हो रहा है. लोग पवन सिंह की मौजूदगी और उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिए खासतौर पर शो का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: देवी भक्ति में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ‘लामी लामी केश’ गीत
ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: लाल चुनरी संग भक्ति में डूबे पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘दुलरी मयरिया’ भजन
