Rise And Fall: अहाना कुमरा और अनाया बांगर की शो से हुई छुट्टी, वाइल्ड कार्ड एंट्री से रूलर्स और वर्कर्स के बीच मचा बवाल
Rise And Fall: रियलिटी शो राइज एंड फॉल के एपिसोड 23 में रूलर्स के वोटिंग के बाद अहाना कुमरा और अनाया बांगर को शो से एलिमिनेट कर दिया है. इसके बाद शो में इस एक्ट्रेस और इनफ्लुएंसर की एंट्री हो गई है, जिसके बाद पेंटहाउस और बेसमेंट में बवाल मच गया है.
Rise And Fall: अमेजन एमएक्स प्लेयर पर कई हफ्तों से रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ ट्रेंड कर रहा है. करीब 16 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ ये शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आए दिन नए नए ड्रामे, झगड़े, स्ट्रेटजी और गेम प्ले के कारण यह दर्शकों के बीच छा गया है. हालांकि शो के कंटेस्टेंट्स में कई लोग शो से एलिमिनेट हो गए है. नूरीन शा पहले हफ्ते में ही एलिमिनेट हो चुकी थी. इसके बाद संगीता फोगाट ने शो छोड़ दिया. भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का सफर भी सिर्फ दो हफ्तों तक था. इसी बीच शो से 2 और कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो गई है.
इन दो कंटेस्टेंट की हुई छुट्टी
एपिसोड 23 में आरुष बोला और अरबाज पटेल को छोड़ अर्जुन बिजलानी, अहाना कुमरा, अनाया बांगर, आकृति नेगी और बाली नॉमिनेट हुए थे. इन सब में किसी दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर करने के लिए रूलर्स को स्पेशल पावर दी गई थी, जिसमें 3 रूलर्स ने सेम जवाब दिए थे. रूलर्स के वोटिंग के अनुसार, उन 5 वर्कर्स में अनाया बांगर और अहाना कुमरा को शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. हालांकि ट्विस्ट अभी खत्म नहीं होता है. बता दें, डबल एलिमिनेशन के बाद शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होनी थी.
मनीषा रानी की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
बीते कुछ दिनों से शो के वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही थी. लेकिन अब इस चर्चा पर विराम लगाते हुए मेकर्स ने फैंस को नया तोहफा दिया है. पवन सिंह के जाते ही शो में मनीषा रानी की एंट्री हो गई है, जिसके बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हालांकि मनीषा की एंट्री से ही पेंटहाउस और बेसमेंट में बवाल मच गया है क्योंकि मनीषा को एक स्पेशल पावर दी गई है, जिसमें वह किसी एक रूलर्स को फॉल और एक वर्कर को राइज कर सकती है. इसके बाद फैंस अब आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Rise And Fall: ‘आपके अंदर थोड़ी भी इंसानियत नहीं है’, रोते हुए कीकू शारदा ने आदित्य नारायण को लगाई फटकार
ये भी पढ़ें: Rise And Fall: वर्कर्स में से कौन होगा गेम से बाहर? डबल एलिमिनेशन से बेसमेंट में मची हलचल, रूलर्स को मिली स्पेशल पावर
