प्रिंस चार्ल्‍स के ‘नमस्‍ते’ वाले वीडियो पर रवीना टंडन का रिएक्‍शन, अमेरिकी चैनल को दे दी ये सलाह

Raveena Tandon shares Prince Charles Video: अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रिंस चार्ल्‍स का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही अमेरिकी न्‍यूज चैनल को सलाह भी दी है.

By Budhmani Minj | March 13, 2020 2:15 PM

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या 75 हो गई है. ऐसे में लोग अधिक सतर्क हो रहे हैं और स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए उचित सावधानी बरत रहे हैं. इसे लेकर आम हो या खास हरकोई अपनी राय देता नजर आ रहा है. हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने एक कविता के माध्‍यम से कोरोना वायरस को लेकर अपनी राय रखी. अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने प्रिंस चार्ल्‍स का एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही अमेरिकी न्‍यूज चैनल को सलाह भी दी है.

रवीना टंडन ने प्रिंस चार्ल्‍स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ यह ‘नमस्‍ते’ है. कुछ होमवर्क कर लिया करो @ABC.’ दरअसल इस वीडियो को शेयर करते हुए अमेरिकी चैनल ने ‘नमस्‍ते’ को ‘prayer like gesture’ कहा था.

दरअसल प्रिंस चार्ल्‍स हाल ही में नमस्‍ते करते हुए नजर आये थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले वह हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाते हैं और फिर अचानक से हाथ पीछे कर लेते हैं और हाथ जोड़ लेते हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्‍चन ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक कविता के माध्‍यम से अपनी राय रखी है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब. किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब. कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस. कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस. ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न. बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न. हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब. आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब.’

Next Article

Exit mobile version