रश्मि देसाई पहुंचीं डलहौजी, खूबसूरत वादियों से शेयर की ये हसीन तसवीरें

rashami desai in dalhousie photo viral actress looking gorgeous and stunning in this look bud : 'नागिन' एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) हमेशा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद मस्‍तीभरे मूड में नजर आ रही हैं. उनका बोल्‍ड (Rashami DesaiPhoto) अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. रश्मि देसाई इनदिनों हॉलीडे इंज्‍वॉय करने के लिए डलहौजी में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 4:05 PM

Rashami Desai Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) हमेशा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद मस्‍तीभरे मूड में नजर आ रही हैं. उनका बोल्‍ड (Rashami DesaiPhoto) अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. रश्मि देसाई इनदिनों हॉलीडे इंज्‍वॉय करने के लिए डलहौजी में हैं. वह पहाड़ों पर पोज देती नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस व्‍हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए रश्मि देसाई ने कैप्‍शन में लिखा,’ घूमते हुए जहां WiFi कमजोर है और सूरज की किरणें मजबूत हैं.’ वह पहाड़ी वादियों में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने एक के बाद एक कई तसवीरें साझा की है जिसमें वह दोस्‍तों के साथ भी दिख रही हैं. उनकी इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,’ कोई इतना क्‍यूट कैसे हो सकता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेरी परी आई लव यू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ इतने सुंदर लोकेशन पे फोटोग्राफी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍यूटीपाई रश्मि देसाई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ भगवान भी सोचते होंगे कि क्‍या चीज मैंने बनाई है.’ एक यूजर ने लिखा,’ क्रेजी किया रे.’

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘पुरानी सोनू’ की बोल्ड फोटो वायरल, फैंस बोले- भिड़े को इसी का डर था…

बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. हाल ही में रश्मि ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की क्लास लगाई जिसने उनकी उम्र को लेकर गंदा कमेंट किया था. रश्मि ने लिखा ता, ‘तू है कौन बे? क्या तुम्हारे यही विचार अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या बाकी महिलाओं के लिए है? यही तुम्हारे माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है.

रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. उन्‍होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्‍म ये लम्‍हें जुदाई के (2004) से की थी. अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल ‘उतरन’ से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह ‘दिल से दिल तक’ सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्‍होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्‍लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version